New Update
Champions Trophy 2025: टी20 विश्व कप 2024 के बाद विश्व भर की निगाहें पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर रहने वाली है. टूर्नामेंट के शुरू होने में अभी 8 महीने का समय बचा है है. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम को अभी से फेवरेट का खिताब दिया जा रहा है. रोहित शर्मा एंड कंपनी शानदार फॉर्म में है. पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी जीतने का करिश्मा कर सकती है. लेकिन उससे पहले ये सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है.
Champions Trophy 2025 पर होगी भारत की नजर
- रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर बारबाडोस की सरमीं पर अपना झंडा गाड दिया है.
- ऐसे में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतकर लाहौर में अपना तिरंगा फहरा सकती है.
- भारत ने साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला था.
- लेकिन, सरफराज खान की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत को हरा दिया था.
- इस बार टीम के पास पूरा मौका है कि पाकिस्तान को पाकिस्तान के घर में धूल चटाई जाए.
मोहम्मद शमी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी की थी.
- वह टूर्नामेंट में सबसे कम मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे थे. उसके बाद शमी ने अपने टखने की सर्जरी कराई.
- तब से वह भारतीय का हिस्सा नहीं है. लेकिन पाकिस्तान में जनवरी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जाएगी.
- लेकिन उससे पहले शमी फैंस को बड़ा झटका दे सकते हैं. वह खराब फिटनेस के चलते संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
खराब फिटनेस से जूझ रहे हैं शमी
- मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपने करियर के आखिर दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें युवा प्लेयर्स के चलते कम ही मौके पर चांस मिल पाता है.
- उन्हें वनडे विश्व कप 2023 के बाद किसी टूर पर शामिल नहीं किया गया है. वह खराब फिटनेस के चलते अधिकांश मैदान से ही बाहर रहते हैं.
- पहले शमी को कंधें में इंजरी थी. जिसकी वजह से वह काफी दिनों तक क्रिकेट से टूर रहे.
- वहीं वनडे विश्व कप 2023 में उनके टखने की इंजरी उबर आई. जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी.
- करीब 5 महीने होने को जा रहे हैं. अभी तक उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत से ईशान किशन नहीं हैं खुश, दिया ऐसा बयान, रोहित-कोहली का खौल उठेगा खून