ब्रेकिंग: मोहम्मद शमी की अचानक चमकी किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी में हुई एंट्री, इस गेंदबाज की जगह अगरकर ने दिया मौका
Published - 08 Jan 2025, 06:30 AM

Table of Contents
Mohammed Shami: आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में गिने-चुने दिन बाकी है. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. लेकिन, उससे पहले ICC की गाइडलाइन के अनुसार सभी टीमों को 12 जनवरी तक अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान करना होगा. वहीं इस डेडलाइन से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी हो सकती है. जबकि अजीत अगरकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में साधारण बॉलिंग करने वाले इस तेज गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
चैपियंस ट्रॉफी 2025 में Mohammed Shami की वापसी तय!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/08/rbckTjWfHDgZx9OGPPDW.png)
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी को लेकर 140 करोड़ भारतीयों की निगाहें टिकी हुई है. हर क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए काफी उत्सुक है कि उनकी फरवरी में शुरु हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी होगी या उन्हें रिकवरी ना कर पाने की वजह से ड्रॉप कर दिया जाएगा?
लेकिन, अब जो खबर सामने आ रही है. उससे जानने के बाद शमी के फैंस के चेहरों में पर मंद मुस्कान जरूर आ जाएगी. न्यूज-18 की खबर के मुताबिक शमी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. जो भारत की दृष्टि से एक अच्छी खबर है.,
🚨 MOHAMMAD SHAMI TIME IN CHAMPIONS TROPHY...!!! 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 7, 2025
- Shami set to be picked for the 2025 CT. (News18). pic.twitter.com/iXAetMOxsB
मोहम्मद शमी ने दिए वापसी के संकेत
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार बॉलिंग की थी. उन्होंने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने के लिए एडी चोटी का जोर लगा दिया था और टूर्नामेट में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. लेकिन, उससे बाद उन्होंने पैर की सर्जरी कराई. तब से बाहर चल रहे थे. लेकिन, पिछले दिनों की घरेलू क्रिकेट में वापसी हुई.
उन्होंने रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बॉलिंग की और विकेट लेने में भी सफल रहे. वहीं अब उनकी 7 जनवरी को लेटेस्ट वीडियो सामने आई. जिसमें शमी काफी फिट नजर आ रहे हैं. शमी ने वीडियो शेयर कर चयनकर्ताओं को संकेत दें दिए हैं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है.
शमी की वापसी पर अजीत अगरकर इस खिलाड़ी को कर सकते हैं बाहर
टीम इंडिया के मुख्य चयनतकर्ता मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी पर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. क्योंकि, सिलेक्टर अपनी तीन तेंज गेंदबाज बुमराह, शमी और अर्शदीप सिंह के साथ जा सकते हैं. वैसे भी सिराज ने एशिया कप में व्हाइट बॉल क्रिकेट में कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. अगर, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बाहर भी कर दिया जाता है तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी.
Tagged:
Mohammed Siraj Mohammed Shami ICC Champions 2025