मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद करने आया उनका ही सगा भाई, 150KMPH की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप, इस सीरीज से करेगा डेब्यू

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Shami का करियर बर्बाद करने आया उनका ही सगा भाई, 150KMPH की स्पीड से उखाड़ता है स्टंप, इस सीरीज से करेगा डेब्यू

तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) का नाम भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार है। कातिलाना गेंदबाज कर उन्होंने भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत दर्ज़ की है। 32 वर्षीय गेंदबाज ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बूते ही टीम में जगह पक्की की है। फिलहाल मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) ब्रेक पर हैं, लेकिन इस बीच उनके छोटे भाई ने टीम इंडिया में एंट्री की तैयारी कर ली है। वह जल्द ही मोहम्मद शामी की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं।

Mohammed Shami के छोटे भाई की हो सकती है टीम में एंट्री

Mohammed Shami

दरअसल, मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई द्वारा लगातार आराम दिया जा रहा है। उन्हें आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान एक्शन में देखा गया था, लेकिन इसके बाद से वह ब्रेक पर हैं। मोहम्मद शामी को वेस्टइंडीज़ दौरे पर भी शामिल नहीं किया गया।

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एशिया कप 2023 से बाहर रह सकते हैं। क्योंकि उन्होंने भारतीय बोर्ड से छुट्टियों की दरखास्त की है। इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे। ऐसे में अब उम्मीद है कि बीसीसीआई उनकी रिप्लेसमेंट की तलाश में होगा। हालांकि, मोहम्मद शामी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ उनकी जगह के दावेदार हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

ऐसा रहा है करियर

Mohammed Shami

गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू तो नहीं किया है, लेकिन उनको कई बार मोहम्मद शामी (Mohammed Shami) के साथ नेट्स में गेंदबाज़ी करते देखा गया है। बात करें अगर मोहम्मद कैफ के क्रिकेट करियर की तो उन्होंने साल 2021 में बंगाल के लिए डेब्यू किया लेकिन उन्हें खुद को साबित करने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका।

उन्होंने 8 टी20 मैचों में 7 विकेट लिए, जबकि दो लिस्ट ए मैचों में उन्हें एक भी सफलता नहीं मिल पाई है। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मोहम्मद कैफ की टीम में एंट्री कब होगी और वह अपने भाई की तरह कमाल कर पाएंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

bcci Mohammed Shami indian cricket team Mohammed kaif