मोहम्मद शमी के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड, मलिंगा-बोल्ट भी नहीं कर पाए हैं ऐसा कारनामा
Published - 26 Apr 2025, 06:30 PM

Table of Contents
इंजरी से लंबे समय बाद वापसी कर रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया है जो आज तक लसिथ मलिंगा और ट्रेंट बोल्ट जैसे खतरनाक गेंदबाज भी नहीं कर पाए हैं। आइए जानते हैं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के इस खास रिकॉर्ड के बारे में….
मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। सीजन की शुरुआत तो टीम ने जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद उसकी हालत काफी बुरी नजर आई। एसआरएच नौ में से तीन मुकाबले ही अपने नाम कर पाई है, जिसकी वजह से वह आईपीएल 2025 से बाहर होने की कगार पर आ गई है। इस बीच हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है। वह आईपीएल के इतिहास में पहली गेंद पर किसी सलामी बल्लेबाज को आउट करने वाले पहले गेंदबाज हैं।
ट्रेंट-मलिंगा को छोड़ा पीछे
मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2014 में जैक्स कैलिस को अपना शिकार बनाया था। उस सीजन वह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे थे। इसके बाद साल 2022 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर और पूर्व कप्तान केएल राहुल को आउट किया था। इस दौरान मैथ्यू वेड ने उनका कैच लपका था। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को डेविड मिलर के हाथों आउट करवाया। वहीं, अब आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) के ओपनर शेख राशिद को उन्होंने गोल्ड डक आउट किया।
ऐसा रहा प्रदर्शन
गौरतलब यह है कि लसिथ मलिंगा, ट्रेंट बोल्ट और डर्क नानेस जैसे खतरनाक गेंदबाज केवल दो बार ही पहली गेंद पर बल्लेबाजों का शिकार करने में सफल रहे हैं। मोहम्मद शमी के आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने आठ मुकाबलों की आठ पारियों में सिर्फ छह सफलताएं हासिल की है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 10.70 का रहा। आईपीएल के मंच पर उन्होंने पांच टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 118 मैच खेलते हुए 118 पारियों में 8.58 की इकॉनमी से 133 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: KKR vs PBKS: मैक्सवेल समेत इन 4 खिलाड़ियों की प्लेइंग-XI में एंट्री, पंजाब पहले करने वाली है बल्लेबाजी
यह भी पढ़ें: अंबाती रायुडू ने आखिरकार एमएस धोनी की खिलाफत में दिया बयान, CSK के बुरे हाल होने पर सुनाई खरी-खोटी
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर