Mohammed Shami : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से क्रिकेट एक्शन से बाहर हैं। फिलहाल वह एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। इसी बीच शमी चर्चा में आ गए हैं, उनके चर्चा में आने की वजह है उनका सरेआम गुस्सा करना है । वह इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने जमकर फटकार भी लगाई है। मामला क्या है, पहले आपको यह बता दें।
Mohammed Shami हुए गुस्से में आग बबूला
दरअसल भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय क्रिकेट में वापसी को लेकर मीडिया में चर्चा में हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी ये खूब ट्रेंड कर रहा है। लेकिन इस बीच दावा किया गया कि शमी को अचानक नई चोट लग गई है और उनकी वापसी में देरी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोट के कारण वह अगले 6 से 8 सप्ताह तक एक्शन से बाहर रह सकते हैं, जिससे उनका आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना संदिग्ध हो जाएगा
मोहम्मद शमी ने लगाई लताड़
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के दोबारा चोटिल होने की खबर वायरल हो रही थी। लेकिन अब इस पर शमी का बयान सामने आया है। उन्होंने चोट की खबरों को फर्जी बताया है। उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि
ये खबरें झूठी हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज ने अपनी चोट से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा, ऐसी बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। न तो बीसीसीआई और न ही मैंने कहा है कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हैं। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अनधिकृत स्रोतों से ऐसी खबरें सुनना बंद करें। कृपया रुकें और ऐसी फर्जी खबरें न फैलाएं, खासकर मेरे बयान के बिना।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हो सकती है वापसी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बयान से साफ है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करने को बेताब हैं। शामी भारतीय टीम में वापसी करते है तो टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी को मजबूती मिलने वाली है। गोरतलब हो कि 34 साल के गेंदबाज ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
हालाँकि वह विश्व कप के दौरान चोटों से जूझते रहे, लेकिन वह न केवल भारत के बल्कि पूरे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे। तेज दर्द के बावजूद वह पेन किलर लेकर खेल रहे थे और वर्ल्ड कप के बाद शमी ने विदेश में सर्जरी करवाई थी और तब से वह क्रिकेट से दूर हैं।