टीम इंडिया में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अहमियत को कोई नकार नहीं सकता। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अविस्मरणीय है। यही वजह कि उनकी मौजूदगी टीम के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। तेज गति, सटीकता और स्विंग गेंदबाजी ने उन्हें विश्व का स्वर्ष्ठ गेंदबाज बनाया। लेकिन पिछले कुछ महीनों से मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उनके टखने में चोट आ गई थी, जिससे उबरने के लिए वह एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेदमी) में रिहैब से गुजर रहे थे। वहीं, अब बीसीसीआई के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया है कि घुटने में सूजन आने की वजह से मोहम्मद शमी की वापसी में 6-8 महीने लग सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन 3 गेंदबाजों के बारें में जो 26 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी जगह ले सकते हैं....
बॉर्डक-गावस्कर ट्रॉफी में Mohammed Shami को रिप्लेस करने का दम रखते हैं ये 3 गेंदबाज
यश दयाल
घरेलु क्रिकेट में धमाकेदार प्रर्दशन कर 26 वर्षीय गेंदबाज यश दयाल ने सभी का ध्यान खींचा है। उनकी गेंदबाजी में गति और विविधता से दर्शक काफी प्रभावित नजर आए हैं। उनकी बाउंसर और स्विंग गेंदें विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ानें में सक्षम है। यश दयाल की इस गेंदबाजी से खुश होकर ही भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना था। हालांकि, इस दौरान वह एक भी मैच नहीं खेल पाए। लेकिन अब यश दयाल को मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में आजमाया जा सकता है।
आकाश दीप
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप का नाम इस सूची में होना बिल्कुल भी हैरान करने वाला नहीं है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से मेहमान टीम को खूब तंग किया। जहां मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे थेवहीं आकाश दीप ने गर्दा उखाड़ दिया। उन्होंने मुश्किल समय में विकेट लेकर टीम का काम आसान किया। दो मुकाबलों की चार पारियों में उनके हाथ पांच विकेट लगी। आकाश दीप की गति और सटीकता उन्हें मोहम्मद शमी का उत्कृष्ट विकल्प बनाती है।
मयंक यादव
आईपीएल 2024 में अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से सनसनी मचाने वाले मयंक यादव बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में मोहम्मद शमी का बेस्ट रिप्लेसमेंट बन सकते हैं। अपनी गेंदबाजी कौशल से सुर्खियां बटोरने वाले इस खिलाड़ी के पास तेज गति के साथ-साथ स्विंग गेंदबाजी की कला भी है। आईपीएल 2024 में उन्होंने 150 से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। उनकी गेंदें बल्लेबाजों को चुनौती देने और टीम को दबाव की स्थिति से निकालने में सक्षम है। बता दें कि हाल ही में उनका चयन बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए हुआ है।
यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रीटेन, सभी खिलाड़ी है एक से बढ़ कर एक खतरनाक बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान की पत्रकार ने सामने से की जमकर बेइज्जती। 5 खिलाड़ी जिन्हें पंजाब किंग्स IPL 2025 के लिए कर सकती है रिटेन