दीपक चाहर और मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका दौरे से हुए बाहर, RCB के इस घातक गेंदबाज ने किया रिप्लेस

Published - 16 Dec 2023, 06:20 AM

दीपक चाहर और Mohammed Shami दक्षिण अफ्रीका दौरे से हुए बाहर, RCB के इस घातक गेंदबाज ने किया रिप्लेस

Mohammed Shami: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां टी-20 सीरीज़ के बाद अब वनडे सीरीज़ का आगाज़ किया जाएगा. पहला वनडे मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे और टेस्ट सीरीज़ के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था. वनडे सीरीज़ के लिए दीपक चाहर और टेस्ट सीरीज़ के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)को हिस्सा बनाया गया था, लेकिन अब दोनों ही खिलाड़ी अफ्रीका दौरे से बाहर हो चुके हैं. दीपक की जगह पर आरीसीबी के तेज़ गेंदबाज़ को जगह दी गई है.

दीपक चाहर और Mohammed Shami हुए बाहर

IND vs SA (18)

दरअसल दीपक चाहर अपने पारिवारिक कारणों से टीम के साथ नई जुड़ पाएंगे, जबकि मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज़ के लिए पूरी तरह फिट नहीं है. शमी के पैर में कुछ दिक्कते हैं, जिसकी वजह से शमी अफ्रीका के खिलाफ होनो वाली 2 टेस्ट की सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे. वहीं दीपक चाहर की जगह पर बीसीसीआई ने आरीसीबी के घातक गेंदबाज़ अकाशदीप सिंह को वनडे सीरीज़ का हिस्सा बनाने का फैसला किया है. उन्होंने हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में 6 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया था. वहीं आईपीएल 2023 में उन्होंने आरसीबी के लिए 2 मैच में 1 विकेट अपने नाम किया.

कैसा रहा है करियर ?

IND vs SA (19)

अकाशदीप सिंह ने अब तक 25 प्रथम श्रेणी मैच में 90 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 29 लिस्ट A मैच में उन्होंने 42 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. वहीं 41 लिस्ट A मैच में तेज़ गेंदबाज़ ने 48 विकेट झटके हैं. वे घरेलू क्रिकेट में अपने हालिया प्रदर्शन से चनयकर्ताओं को खासा प्रभावित कर रहे हैं. इस वजह से उन्हें अब भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई है.

वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (सी) (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: BCCI ने बनाया मस्त प्लान, क्रिकेट के मैदान पर होगी सचिन-सहवाग वापसी, इस लीग में खेलेंगे युवा समेत रिटायर्ड प्लेयर्स

Tagged:

Akash Deep IND VS SA Mohammed Shami deepak chahar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.