ENG vs IND: Mohammed Shami ने इस मामले में सभी भारतीय गेंदबाजों को छोड़ा पीछे, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
Mohammed Shami ENG vs IND

ENG vs IND: भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आज यानि 12 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का मुजायरा किया है। दोनों टीमों के बीच केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सिर्फ 110 रनों पर समेट दिया है, जिसमें मोहम्मद शमी ने भी अहम भूमिका निभाते हुए 3 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं और ऐसा करने के साथ ही वे भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Mohammed Shami ने वनडे में पूरे किए 150 विकेट

shami

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा रहा है। ओवल के मैदान में पहले ओवर से ही भारतीय गेंदबाजी इंग्लिश टीम पर हावी रही। खासकर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए मेजबानों को बैकफुट पर रखा है। इस मैच में शमी ने मोहम्मद शमी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को आँख जमाने का मौका नहीं दिया।

इंग्लैंड की पारी के तीसरे ओवर में शमी ने बेन स्टोक्स को चलता किया था। इसके बाद उन्होंने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर और क्रेग ओवर्टन को आउट। इसके साथ ही शमी ने वनडे फॉर्मेट में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और वे इस आंकड़े को हासिल करने में सबसे कम 80 मैच खेले हैं।

Mohammed Shami वनडे में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय बने

Image

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) एक लंबे अरसे के बाद वनडे मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने साल 2020 में आखिरी बार एकदिवसीय मैच खेला था। वहीं अपने कमबैक पर ही वे बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अपना 80वां वनडे मैच खेल रहे इस गेंदबाज ने 150 विकेट हासिल कर लिए हैं और वे ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। इससे पहले भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट अजीत अगरकर ने लिए थे, उन्होंने ये कारनामा 97 मैचों में पूरा किया था।

150 एकदिवसीय विकेट लेने के लिए भारतीय द्वारा लिए गए कम से कम मैच

80 - मोहम्मद शमी*
97 - अजीत अगरकरी
103 - जहीर खान
106 - इरफान पठान
106 - अनिल कुंबले

Mohammed Shami ENG vs IND 1st ODI ENG vs IND ODI Series 2022 ENG vs IND ODI ENG vs IND 1st ODI 2022