पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ वक्त को जी रहे हैं। लगातार वह अपने बल्ले से टीम के लिए बेशकीमती पारी खेल रहे हैं। रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ करांची में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह एक साल में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वधिक चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सलामी बल्लेबाज इस साल 2021 में 100 इंटरनेशनल चौके जड़ चुके हैं।
Mohammad Rizwan ने रचा इतिहास
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) करियर के शिखर पर हैं। विश्व कप 2021 में शानदार बल्लेबाजी के बाद अभी भी उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। साल 2021 में इस बल्लेबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अब एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है।
रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान की खराब शुरुआत के बाद 52 गेंदों में 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके लगाए। इसी के साथ रिजवान ने एक साल (2021) में चौकों का सैकड़ा पूरा कर लिया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनसे पहले कोई भी बल्लेबाज टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल के भीतर 100 चौके नहीं लगा पाया है।
विराट-धवन भी हैं लिस्ट में शामिल
Mohammad Rizwan दुनिया के पहले व एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में एक साल में 100 चौके लगाए हैं। उनके बाद एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आयरलौंड के पॉल स्टर्लिंग हैं, जिन्होंने साल 2019 में 90 चौके जड़े।
वहीं, पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 2021 में 89 बार गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाया। आयरलैंड के एंड्रयू बलबिरनी (2019 में 71 चौके) चौथे स्थान पर हैं। इसके बाद भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और शिखर धवन का नंबर पर है। कोहली ने 2016 जबकि धवन ने 2018 में 70 चौके ठोके।