IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 26 दिसंबर से होने वाला है. दूसरा मैच में 3 जनवरी से खेला जाएगा. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय टीम के कई सदस्य बाहर हो चुके हैं, जिसमें विराट कोहली, मोहम्मद शमी, ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन किशन जैसे खिलाड़ी का नाम शामिल है. वहीं अब अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से पहले टीम का एक धाकड़ स्पिनर चोटिल हो गया था. अब इस फिरकी गेंदबाज़ की जगह लेने के लिए एक खिलाड़ी विदेश रवाना हो चुका है.
IND vs SA सीरीज़ से पहले विदेश रवाना हुआ ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/aus-vs-pak.webp)
दरअसल जहां एक तरफ भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA)के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) दौरे पर हैं, जहां पर 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. अब तक इस सीरीज़ में एक मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मारी है.
हालांकि दूसके मुकाबले से पहले पाकिस्तान के अहम गेंदबाज़ नोमान अली गंभीर बिमारी का शिकार हो गए थे. उन्हें अचानन पेट में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्हें स्कैन करने के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी अपेंडक्टोमी सर्जरी की गई. अब इस गंभीर बिमारी के कारण वे सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह पर एक लेफ्ट आर्म स्पिनर को टीम में में शामिल किया गया.
इस गेंदबाज़ को मिली जगह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/AUS-vs-PAK-3.jpg)
फिरकी गेंदबाज़ नोमान पाकिस्तान के लिए इस सीरीज़ में काफी अहम गेंदबाज़ थे. हालांकि अब उनके बाहर होने के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज़ को पाकिस्तान में शामिल कर लिया है. नवाज़ विश्व कप 2023 के बाद पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं है. अब अचानक उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है. नोमान की तुलना में नवाज़ के पास टेस्ट क्रिकेट का कम अनुभव है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि वे क्या कमाल दिखा पाते हैं.
कैसा रहा है दोनों खिलाड़ी का टेस्ट करियर?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Noman-ALI.png)
पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने अब तक 15 टेस्ट मैच खेला हैं, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी का मुज़ायरा पेश करते हुए 47 विकेट अपने नाम किया है. वहीं मोहम्मद नवाज़ ने अब तक पाक के लिए केवल 6 टेस्ट मैच में प्रतिनिधित्व किया है और इस दौरान उन्होंने 16 विकेट झटके हैं.
यह भी पढे़ं: विराट कोहली युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं हैं सचिन से कम
यह भी पढ़ें: IPL नीलामी के तुरंत बाद इस फ्रेंचाइजी टीम को किया गया बाहर, अब अगला सीजन नहीं खेलेगी आपकी पसंदीदा टीम