भारतीय टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाज़ी के दम पर खूब नाम कमाया है. उनका प्रदर्शन कुछ समय में सांतवें आसमान पर पहुंच गया है. अब उनकी गिनती भारतीय टीम के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ों में होती है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए टेस्ट मैच से सिराज (Mohammad Siraj) ने अपनी पहचान बनाई है. उस टेस्ट मैच में उन्होंने शमी और बुमराह जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शानदार गेंदबाज़ी की थी. ऐसे में गाबा टेस्ट मैच के हीरो ऋषभ पंत को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
Mohammad Siraj ने कहा "अपनी टीम को ही डरा देते हैं पंत"
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनके सामने दुनिया का कोई भी गेंदबाज़ छोटा लगता है जब वो अपनी फॉर्म में होते हैं. आपको बता दें कि पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज़ के आखिरी और निर्णायक गाबा टेस्ट मैच में पंत ने गज़ब की बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाए थे और अपनी टीम को जीत की देहलीज़ पार करवाई थी. साथ ही सिराज (Mohammad Siraj) की भी गेंदबाज़ी तारीफ के काबिल थी. उसी टेस्ट मैच ने मोहम्मद सिराज का पूरा करियर पलट दिया.
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ब्रिस्बेन के गाबा टेस्ट मैच को याद करते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने ऋषभ पंत के बारे में कहा कि, "इस बात को शब्दों में बयां करना मुश्किल है कि ड्रेसिंग रूम नर्वस था. पंत ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम को ही डरा देते हैं, तो आप सोचिए इसका असर सामने वाली टीम पर कितना पड़ता होगा. हम सब दुआ कर रहे थे और उम्मीद कर रहे थे पंत टिका रहे. हम चाहते थे कि वह बल्लेबाजी करता रहे क्योंकि हम जानते थे कि अगर वह टिका रहा तो हम मैच जीत जाएंगे.”
"जश्न को याद करते हुए रोंगटे खड़े हो जाते हैं"
बता दें कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम गाबा टेस्ट मैच जीत जाएगी. लेकिन ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने एक दूसरे पर भरोसा जताया और इतिहासिक टेस्ट मैच जीत लिया. तकरीबन 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया उस मैदान में टेस्ट मैच हारा था. इस जीत का जश्न कई महीनों तक भारत में मनाया गया था. ऐसे में इंटरव्यू के दौरान सिराज ने बताया कि वो सेलिब्रेशन याद करते हुए रोंगटे खड़े हो जाते हैं.
वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने आगे कहा कि, “जब पंत अपने शॉट्स लगा रहे थे. हम सभी सोच रहे थे कि वह थोड़ी देर और टिका रहे. हर कोई इस बात से खुश था कि हमने गाबा पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उस जीत के जश्न को याद करते हुए मेरे रौंगटे खड़े हो जाते हैं. मैं उस मैदान पर लगाई गई विक्टरी लैप को कभी नहीं भूल सकता. भारतीय झंडा हाथ में था.”
बहरहाल, भारत और वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 6 फरवरी से व्हाइट बॉल क्रिकेट शुरू होने जा रही है जिसमें भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज़ में मिली हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगा. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और T20I सीरीज़ में मोहम्मद सिराज को चुना गया है. उम्मीद है कि वह अपना शानदार प्रदर्शन वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ भी जारी रखें.