New Update
टीम इंडिया (Team India)ने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया. इसके बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भी 2-0 से गंवानी पड़ी. टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों ने निराश प्रदर्शन किया, लेकिन एक खिलाड़ी ने कुछ ज्यादा ही भारतीय टीम के लिए खराब खेल दिखाया. इस खिलाड़ी को साल 2022 से टीम इंडिया में मौका मिल रहा है. लेकिन अब इस खिलाड़ी का पत्ता साफ हो सकता है.
Team India के लिए लगातार खराब प्रदर्शन
- साल 2022 से टीम इंडिया (Team India) में मोहम्मद सिराज को लगातार मौका दिया जा रहा है. टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20 इस खिलाड़ी को हर छोटे बड़े टूर्नामेंट में मौके मिले हैं.
- लेकिन इस खिलाड़ी ने भारत के लिए खासा कमाल नहीं किया है. ऐसे नें अब सिराज का पत्ता साफ हो सकता है. हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप 2024 में औसतन प्रदर्शन किया. इसके अलावा सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज़ में भी निराश किया.
ऐसा रहा हालिया प्रदर्शन
- श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले मैच में उन्हें एक सफलता मिली, जबकि आखिरी दो टी-20 मैच सिराज विकेट के लिए तरसते रहे.
- इसके अलावा सिराज को वनडे सीरीज़ के तीनों ही मैच में खेलने का मौका मिला, लेकिन वो खासा प्रभावित नहीं कर सके. उन्होंने 3 मैच में केवल 3 विकेट अपने नाम किया.
- साल 2024 में सिराज ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में 14 मैच की 19 पारियों में केवल 18 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 33.16 की औसत और 4.58 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की है. खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया से सिराज का पत्ता साफ हो सकता है.
आईपीएल 2024 में भी किया था निराश
- केवल भारत के लिए ही नहीं बल्कि सिराज का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में भी खराब रहा था. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 15 विकेट अपने नाम किया था.
- इस दौरान सिराज का खासा महंगे साबित हुए. उन्होंने केवल 9.19 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम