Mohammad Shami: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के लिए आने वाले समय में मुश्किलें और बढ़ सकती है। वह पिछले काफी समय से चोट के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। फैंस के लिए उनकी वापसी का इंतजार अभी और लंबा हो सकता है। दरअसल शमी इन दिनों रिहैब से गुजर रहे हैं, जिसमें अभी और वक्त लग सकता है। जिसके चलते उन्हें एक बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर होना पड़ा है।
Ranji Trophy से बाहर हुए Mohammad Shami
रणजी टॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के लिए बंगाल क्रिकेट ऐसोशिएशन ने शुरुआती दो मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रणजी ट्रॉफी के लिए घोषित स्क्वाड में फिलहाल मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है। जिसका कारण उनकी इंजरी को बताया जा रहा है। शमी की जगह अपनी रफ्तार से हाल ही में बांग्लादेशी टीम के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप (Aakash Deep) को टीम में जगह मिली है। बता दें कि बंगाल की टीम पहला मुकाबला 11 से 14 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश के खिलाफ और दूसरा 18 से 21 अक्टूबर के बीच बिहार के खिलाफ खेलेगी।
World Cup 2023 के बाद हुए थे चोटिल
वनडे वर्ल्ड कप के बाद मोहम्मद शमी के घुटने में चोट लगने के कारण इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। शमी चोट के कारण आईपीएल 2024 (IPL 2024) में नहीं खेल सके थे, जबकि इसी कारण उनका टी20 विश्व कप के लिए टीम में चयन नहीं हुआ था। कुछ ही समय पहले उन्होंने गेंदबाजी का अभ्यास करना भी शुरु कर दिया था लेकिन अब उनकी चोट एक बार फिर उभर आई है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भी उनकी वापसी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
Akash Deep named in Bengal squad despite India duties, no Mohammed Shami https://t.co/yFOvo8qDHG
— CricTracker (@Cricketracker) October 9, 2024
रणजी के शुरुआती दो मैचों के लिए बंगाल की टीम
अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुदीप चटर्जी, रिद्धिमान साहा, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सूरज जयसवाल, मोहम्मद कैफ, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी , युधाजीत गुहा, रोहित कुमार और ऋषव विवेक।
यह भी पढ़ेंः रोहित-विराट से भी शानदार कप्तान बन सकता था Team India का ये खिलाड़ी, लेकिन अब वापसी के पड़े हैं लाले