मोहम्मद रिजवान ने टीम इंडिया को सरेआम दी चेतावनी, बोले- घर में घुसकर हराकर पाकिस्तान ले जाएंगे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mohammad Rizwan warned Team India

Mohammad Rizwan: इसी साल नवंबर-अक्टूबर में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर सभी क्रिकेट फैंस की नजर रहने वाली हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि राजनीतिक संबंधों के चलते भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें आईसीसी और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ही मिलती हैं। ऐसे में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से कुल 4 महीने पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा दावा किया है.

वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद रिजवान ने दिया बयान

Mohammad Rizwan

आपको बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान की टीम अब तक सिर्फ दो बार भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में जीत हासिल कर पाई है. एक बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में और एक बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग स्टेज मैच में. इस मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी क्रम में हाल ही में इसे लेकर एक इंटरव्यू में जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) दोनों ही शामिल हुए.

मोहम्मद रिजवान ने कह दी चुभने वाली बात

mohammad rizwan on suryakumar yadav

इसमें बात करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कहा,

'भारत को किसी भी वर्ल्ड कप मैच में जीत को खिताब जीतने के बराबर का दर्जा दिया जाता है, लेकिन भारत को हराना हमारे लिए वर्ल्ड कप जीतने जैसा नहीं है, बल्कि वर्ल्ड कप जीतना हमारे लिए सबसे बड़ा उपलब्धि है।'

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की भिड़ंत होगी

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बयान के अलावा आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे विश्व कप मैच 16 जून 2019 को खेला गया था। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन (डीएलएस मेथड) से हराया था। इसके अलावा बता दें कि इस बार एशिया कप भारत और पाकिस्तान के बीच 2023 में होगा। यह टूर्नामेंट इसी साल अगस्त-सितंबर में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 इस साल हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। जिसमें एशिया कप के 4 मैच पाकिस्तान में होंगे। बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे, जहां भारत अपना खेल खेलेगा।

ये भी पढ़ें: DER vs YOR Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team – Vitality Blast, 2023

team india indian cricket team Pakistan Cricket Team Mohammad Rizwan IND vs PAK World Cup 2023