भारत में हुई शाही खातिरदारी मोहम्मद रिजवान को नहीं हो रही हजम, अब दे डाला ऐसा बयान, बोले- 'भारत जब पाकिस्तान आएगा तो..'

Published - 01 Oct 2023, 07:35 AM

Mohammad Rizwan

पाकिस्तान टीम के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) अपनी टीम के साथ भारत पहुंच चुके हैं। 27 सितंबर को पाकिस्तान टीम ने भारत की जमीन पर सात सालों के बाद कदम रखा। भारतीय फैंस ने 'अतिथि देवो भवः' की परंपरा को कायम रखते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। वहीं, पाक टीम के लिए भारतवासियों का ये प्यार देख मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) काफी भावुक हो गए और उन्होंने कुछ ऐसा बयान दे दिया, जो शायद कुछ फैंस को पसंद ना आए।

Mohammad Rizwan भारत की मेहमान-नवाजी को लेकर दिया ऐसा बयान

Mohammad Rizwan

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जोकि धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) का है। इस वीडियो में वो भारत की मेहमान-नवाजी को लेकर बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि,

"मैंने बाकी प्लेयर्स से भी पूछा, जब हम एंटर हुए तो एक अलग सी फिज़ा थी। कुछ प्लेयर्स ने तो ये भी कहा कि हमें गूज़बम्प्स भी आए। जैसा स्वागत इंडिया वालों ने किया है, वो हमेशा याद रहेगा और इंशाअल्लाह, जब इंडिया वाले पाकिस्तान आएंगे तो हमारी आवाम इससे ज्यादा मोहब्बत देगी।"

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

भारतीय फैंस के दिलो में हमारे लिए मोहब्बत दिखी- Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने वीडियो में बताया कि जब वह वॉर्म-अप मैच खेलने के बाद एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां भारतीय फैंस उनके लिए काफी खुश नजर आए। उन्होंने खुलासा किया कि,

"हवाई अड्डे पर ही भारतीय दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया, ठीक वैसे ही जैसे पाकिस्तान में हमारे प्रशंसक हमें प्यार करते हैं। हमारा भारत में शानदार स्वागत किया गया। जैसे हमने पाकिस्तानी फैंस के दिलों में हमारे लिए मोहब्बत देखी है वैसे ही इनके दिलों में भी वो मोहब्बत थी। जैसे ही हम एयरपोर्ट से बाहर निकले तो यकीन करें, हमें तो ऐसा लगा कि हम वर्ल्ड कप जीतकर कराची या लाहौर के एयरपोर्ट से निकल रहे हैं और सारी हमारी पाकिस्तानी आवाम आई हुई है।"

वर्ल्ड कप से पहले Mohammad Rizwan ने जड़ा शतक

Mohammad Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को खेलना है। इस भिड़ंत में उसका सामना नीदरलैंड की टीम से होगा। हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान टीम दो वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी। पहला अभ्यास मुकाबला 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के साथ खेला गया, जिसमें कीवी टीम की 5 विकेट से शानदार जीत हुई। लेकिन इस दौरान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने धुआंधार पारी खेल सभी टीमों की परेशानियां बढ़ा दी। बाबर आजम ने 80 रन जड़े, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 103 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team team india World Cup 2023 Pakistan Cricket Team ICC ODI World Cup 2023 Mohammad Rizwan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर