"यह तो पाकिस्तान जैसा ही...", मोहम्मद रिजवान ने भारत को बताया दूसरा पाकिस्तान, सनसनीखेज बयान सुन खौल जाएगा भारतीयों का खून

author-image
Alsaba Zaya
New Update
mohammad rizwan said india is like pakistan karachi lahore

Mohammad Rizwan: विश्व कप 2023 की तैयारियां ज़ोरो-शोरो के साथ चल रही है. सभी देश मेगा इवेंट में भाग लेने के लिए भारत आ चुके हैं और जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान भी 28 सितंबर को हैदराबाद पहुंची, जहां पर उनका स्वागत काफी शानदार अंदाज में किया गया. 7 साल बाद पाकिस्तान की टीम ने भारत में कदम रखा. इसी बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने भारत को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है, जो इस समय चर्चा का विषय बन गया है. क्य़ा है पूरा मामला आइये जानते हैं.

ऐसा लगा जैसे हम पाकिस्तान में हैं- Mohammad Rizwan

Mohammed Rizwan

विश्व कप 2023 मे भाग लेने के लिए पहुंची पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने अपने बयान में भारत की तारीफ की है. उनका मानना है कि टीम को पाकिस्तान जैसा प्यार भारत में मिल रहा है. उन्होंने इस सिलसिले में प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा,

"जब भी हम दुनिया में कहीं भी भारतीय लोगों से मिलते हैं, तो वे हमेशा हमारा स्वागत करते हैं और हमसे अच्छी तरह से बात करते हैं, जब हम हैदराबाद आए, तो भीड़ का स्वागत देखकर हमारे रोंगटे खड़े हो गए. ऐसा लगा जैसे हम कराची में हों या लाहौर".

जोरदार हुआ था स्वागत

Pakistan Cricket team (1)

28 सितंबर को, जब पाकिस्तान की टीम राजीव गांधी इंटरनेशनल एयपोर्ट पर पहुंची थी तब इन खिलाड़ियों को ज़ोरदार स्वागत किया गया था. हज़ारों की तादात में फैंस पाकिस्तान का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे. इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. होटल पहुंचने के बाद भी पाक खिलाड़ियों का भारतीय संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया था. विश्व कप 2023 में पाकिस्तान ने अपना पहला वार्म-अप मैच 29 सितंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

6 अक्टूबर को अभियान की शुरुआत करेगा पाकिस्तान

Pakistan Cricket team (3)

वैसे तो विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगा. मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का इंतज़ार दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी बेसब्री के साथ कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Pakistan Cricket Team Mohammad Rizwan World Cup 2023