VIDEO: 2:30 मिनट के इंटरव्यू में लड़की से नजर चुराते दिखे मोहम्मद रिजवान, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

author-image
Mohit Kumar
New Update
Mohammad Rizwan Interview With Zainab Abbas

पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बुधवार को खत्म हुए पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) कराची टेस्ट मैच में शानदार 104 रनों की नाबाद पारी खेली। टेस्ट मैच के पांचवे दिन उन्होंने क्रीज पर खूंटा गाड़ बलेबाजी करते हुए अपनी टीम को हार के मुंह से बाहर निकाला था। हालांकि रिजवान पाकिस्तान के लिए मैच जीत नहीं सके। लेकिन, उनके बेहतरीन प्रदर्शन की चारों ओर तारीफ की जा रही है।

इसी कड़ी में मैच के बाद महिला पत्रकार जैनब अब्बास मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का इंटरव्यू ले रही थीं। 2:30 मिनट तक चले इंटरव्यू में रिजवान ने पत्रकार के सभी सवालों का जवाब दिया। लेकिन 1 सेकंड के लिए भी उन्होंने पत्रकार से आंख नहीं मिलाई। सोशल मीडिया पर मोहम्मद रिजवान का ये इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है और इस पर फैंस अतरंगी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए हैं।

इंटरव्यू के दौरान इधर-उधर देखते रहे Mohammad Rizwan

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, इस सीरीज का दूसरा मैच कराची क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। मैच के पांचवे दिन पाकिस्तान टीम बड़ी मुश्किलों से गुजर रही थी और हार की कगार पर थी। लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शतकीय पारियों के कारण मैच ड्रॉ रहा।

मैच के बाद महिला पत्रकार के साथ इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अपनी पारी और मैच के हालात के बारे में खुलकर बात की। लेकिन, पूरे इंटरव्यू के दौरान रिजवान के हाव भाव अलग ही थे। 2:30 मिनट चले इंटरव्यू में रिजवान पत्रकार की ओर देखने के बजाय इधर-उधर देखते हुए बोलते रहे।

Mohammad Rizwan के इंटरव्यू पर लोगों के रिएक्शन

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) धर्म-कर्म में काफी ज्यादा विश्वास रखते हैं और सम्मान के कारण उन्होंने ऐसा किया। मोहम्मद रिजवान के इस इंटरव्यू देने के तरीके पर यूजर्स भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'रिजवान ने जैनब को नहीं देखा। कहां हैं हमारे फेमनिस्ट?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे कहते हैं वास्तविक पुरुष उसने लड़की को एकबार भी नहीं देखा।

PAK vs AUS कराची टेस्ट मैच का हाल

PAK vs AUS 2022

इसके साथ ही अगर पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया कराची टेस्ट मैच की बात की जाए तो इस मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और उन्होंने अपनी पहली पारी में 556 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। जिसके बाद पाकिस्तान अपनी पहली पारी में सिर्फ 148 रन पर ही सिमट गई थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 97 रन बना कर पारी घोषित करते हुए पाकिस्तान को 506 रनों का लक्ष्य दिया।

इस मैच में पाकिस्तान की हार लगभग तय मानी जा रही थी। लेकिन, कप्तान बाबर आजम ड्रेसिंग रूम से कुछ और ही ठान कर मैदान में उतरे थे। पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत खराब हुई थी, सिर्फ 21 रन पर 2 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। लेकिन, इसके बाद बाबर आजम और अब्दुल्लाह शफ़ीक ने 228 रनों की साझेदारी करते हुए मैच में जान फूंक दी। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार 196 रनों की पारी खेली, अंत में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने आकर भी 104 रन बनाए। लेकिन, ये उनकी टीम को जीत तक पहुंचाने के लिए काफी नहीं थे।

PAK vs AUS Karachi test