'पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं', मोहम्मद रिजवान ने दिया बड़ा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs PAK

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पाकिस्तान और भारत के बीच सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया है. फैंस इन दोनों टीमों के बीच मैच देखना चाहते हैं. दोनों ही मुल्कों में क्रिकेट को लेकर काफी दीवानगी है. साल 2012 के बाद से दोनों ही टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. जिसपर मोहम्मद रिजवान ने अपना रिएक्शन दिया है.

Mohammad Rizwan भारक-पाक मैच को लेकर कही ये बात

Mohammad Rizwan Mohammad Rizwan

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी की थी. उनकी टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत को हराने का कारनामा किया था. इसमें सबसे अहम योगदान रिजवान ने दिया था.

रिजवान ने भारत के साथ सीरीज खेलने की इच्छा जाहिर की है. पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज खेलनी है. इस दौरान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने मीडिया से बातचीत करते हुए पाकिस्तान और भारत की सीरीज को लेकर कहा कि,

'पाकिस्तान और भारत के क्रिकेटर एक-दूसरे के खिलाफ खेलना चाहते हैं, लेकिन राज्य स्तर के मामले खिलाड़ियों के नियंत्रण में नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को लेकर भी बयान दिया. काउंटी क्रिकेट में एक ही टीम से खेलकर आने के बाद रिजवान ने पुजारा से हुई बातचीत का खुलासा करते हुए कहा, 'मैंने पुजारा से क्रिकेट को लेकर चर्चा की और उनसे काफी कुछ सीखा. हम खिलाड़ी के रूप में अलग नहीं हैं, हम क्रिकेट का एक परिवार हैं'

रिजवान ने पुजारा की जमकर तारीफ

County Championship Mohammad Rizwan and Puja

मोहम्मद रिजवान हाल में काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के साथ ससेक्स टीम (Sussex) के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. इस दौरान दोनों के बीच काफी बातचीत हुई. दोनों खिलाड़ी मैदान पर एक साथ खेलते भी नजर आए. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में रनों की बौछार करते हुए शानदार वापसी की है. उनकी बल्लेबाजी की रिजवान ने भी जमकर तारीफ की. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने पुजारा को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि,

 'मैं वास्तव में उनकी एकाग्रता और फोकस की प्रशंसा करता हूं. मेरा मानना है कि यूनुस खान, फवाद आलम और चेतेश्वर पुजारा ऐसे तीन खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं इस संबंध में बहुत ज्यादा आंकता हूं.'

cheteshwar pujara Mohammad Rizwan County Championship Sussex Mohammad Rizwan Latest Statement Mohammad Rizwan latest news