विदेशी टीम को छोड़ अचानक अपने वतन लौटे ये दो खतरनाक खिलाड़ी, अब अपने देश के लिए खेलेंगे वर्ल्ड कप 2023

author-image
Pankaj Kumar
New Update
mohammad rizwan and nicholas pooran have withdrawn their names from bbl ahead of world cup 2023

World Cup 2023: टी 20 लीग की बढ़ती संख्या और इसमें मिलने वाले बेशुमार पैसों की वजह से अक्सर हम बड़े खिलाड़ियों के द्वारा अपने देश की तरफ से नहीं बल्कि टी 20 लीग में खेलने की खबरें सुनते हैं. लेकिन इन खबरों के बीच एक ऐसी भी खबर आई है जो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए बहुत ही अच्छी है. दरअसल, टी 20 क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने एक बड़ी टी 20 लीग में न खेलने और उसकी जगह अपने देश की तरफ से खेलने का फैसला किया है. आईए आपको उस लीग और उन दोनों खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

इन दो खिलाड़ियों ने इस बड़ी लीग से वापस लिया अपना नाम

BBL BBL

टी 20 लीग की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान किसी टीम को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में हुआ है तो वो वेस्टइंडीज है. इस टीम के ज्यादातर बड़े खिलाड़ी किसी न किसी लीग में खेलने के लिए वेस्टइंडीज की तरफ से नहीं खेलते हैं लेकिन हवा शायद बदल रही है. टी 20 के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया की बीग बैश लीग में खेलने से मना कर दिया है. वहीं टी 20 क्रिकेट की अंतराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज मोहम्मद रिजवान ने भी बीबीएल 2023-24 से अपना नाम वापस लिया है. बता दें कि ये लीग 7 दिसंबर 2023 से 24 जनवरी 2024 तक खेली जानी है.

निकोलस पूरन ने क्यों नाम वापस लिया?

Nicholas Pooran Nicholas Pooran

IPL सहित दुनिया की सभी टी 20 लीग में मंहगे खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने वेस्टइंडीज की तरफ से खेलने के लिए बीबीएल 2023-24 से अपना नाम वापस लिया है. जिस समय बीबीएल खेला जाना है उसी समय वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के साथ 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है जो 3 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 के बीच खेली जाएगी. इसके बाद फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. ये दौरे वेस्टइंडीज के लिए टी 20 विश्व कप 2024 के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसलिए पूरन ने बीबीएल की जगह वेस्टइंडीज के लिए खेलने को प्राथमिकता दी है.

मोहम्मद रिजवान ने भी BBL खेलने से किया इनकार

Mohammad Rizwan Mohammad Rizwan

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने दिसंबर 2023-जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज और न्यूजीलैंड के साथ 5 टी 20 मैचों की सीरीज को देखते हुए बीबीएल से अपना नाम वापस ले लिया है. फिलहाल मोहम्मद रिजवान एशिया कप 2023 में व्यस्त हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने किया टीम इंडिया की प्लेइंग-XI का ऐलान, संजू सैमसन को मिला बड़ा मौका!

BBL Mohammad Rizwan Nicholas Pooran World Cup 2023 BBL 2023