एशिया कप 2023 के शुरू होने से पहले भारतीय टीम (Team India) को तगड़ा झटका लगा है। स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं, जिसकी वजह से उन्हें दो मुकाबलों से बाहर होना पड़ा। उनकी अनुपस्थिति में ईशान किशन (Ishan Kishan) की जगह टीम इंडिया में फिक्स मानी जा रही है, लेकिन इसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के सामने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कई बड़े सवाल है। तो आइए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को कौन-से नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है?
ऐसा हो सकता है Team India का बल्लेबाजी ऑर्डर
ईशान किशन के टीम में आ जाने से भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजी क्रम को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्योंकि युवा बल्लेबाज का प्रदर्शन बतौर सलामी बल्लेबाज कमाल का रहा है, लेकिन शुभमन गिल और रोहित शर्मा की मौजूदगी में उनके लिए इस नंबर पर खेलना मुश्किल है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी भारतीय टीम की नियमित सलामी जोड़ी है। दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ कई शानदार पारियां खेली है। इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में टीम प्रबंधन इस जोड़ी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा। जिसके चलते ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
तीसरे नंबर की सुलझ गई टीम इंडिया की सिरदर्दी
दरअसल, हाल ही में ‘द इंडियन एक्स्प्रेस’ के हवाले से एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। लेकिन वह चौथे या पांचवें नंबर पर खेलते दिखाई दे सकते हैं। क्योंकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली का बल्लेबाजी करना तय है।
अगर श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा ईशान किशन को पांचवें नंबर पर भेज सकते हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप हुए संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना नहीं है। हालांकि, टीम इंडिया के पास निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का भी विकल्प होगा।
IND vs PAK: गेंदबाजी विभाग में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर
आखिरी में बात करें भारतीय टीम (Team India) के गेंदबाजी विभाग तो इसमें कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह नजर आ सकते हैं। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ क्रिकेट मैदान पर वापसी की और धमाकेदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीता। इसके अलावा पिछले कुछ समय से मोहम्मद सिराज भी कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बॉलिंग से प्रभावशाली छाप छोड़ी है। हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा भी गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर