Team India को रौंदने के लिए पाकिस्तान टीम में होगी इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री, पिछले साल दे चुका है गहरा ज़ख्म 
Team India को रौंदने के लिए पाकिस्तान टीम में होगी इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री, पिछले साल दे चुका है गहरा ज़ख्म 

Team India: एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को मैच खेला जाएगा. मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई है. हालांकि लीग स्टेज में दोनों टीमें 2 सितंबर को आमने सामने थी, लेकिन बारिश की वजह से मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था.

10 सितंबर को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान अपनी टीम में एक खिलाड़ी को अंतिम एकादश का हिस्सा ज़रूर बनाना चाहेगा, क्योंकि इस खिलाड़ी ने साल 2022 में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर जीत दिलाई थी.

Team India के खिलाफ शामिल होगा ये खुंखार खिलाड़ी

Mohammad Nawaz

दरअसल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज़ मोहम्मद नवाज़ की, जिन्होंने एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर मैच जीताया था. उन्होंने 20 गेंद में 42 रनों की तूफानी पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. इस पारी में 6 चौका और 2 छक्का शामिल है. वहीं 10 सितंबर को भी मोहम्मद नवाज़ को पाकिस्तान की टीम में शामिल किया जाएगा. वह टीम इंडिया (Team India) के लिए एक खतरनाक साबित हो सकते है.

पाकिस्तान ने जीता था मुकाबला

Mohammad Nawaz (1)

एशिया कप 2022 का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में किया गया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. विराट कोहली ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 60 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतकी पाकिस्तान की टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबिक हुआ. लेकिन मोहम्मद रिज़वान और मोहम्मद नवाज़ की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया था.

अब तक ऐसा रहा है मोहम्मद नवाज़ का करियर

Mohammad Nawaz

मोहम्मद नवाज़ ने पाकिस्तान की ओऱ से 6 टेस्ट मैच में 144 रन बनाने के साथ 16 विकेट हासिल किया है. 31 वनडे खेलते हुए इस खिलाड़ी ने 313 रन के साथ 40 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. इसके अलावा 57 टी-20 मैच में उन्होंने 427 रन बनाने के साथ 47 विकेट अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा