IPL 2024 में मुंबई इंडियंस ने ढूंढ निकाला कीरोन पोलार्ड का तोड़, गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में विपक्षी टीम के छुड़ा देगा छक्के

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 में Mumbai Indians ने ढूंढ निकाला कीरोन पोलार्ड का तोड़, गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में विपक्षी टीम के छुड़ा देगा छक्के

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का डंका बज चुका है.  22 मार्च से शुरू हो रहे 17वें के खिलाड़ियों ने भी कमर कस लगी है. महज 7 दिन बाद भारत में  क्रिकेट का मेला सजेगा. जहां फैंस स्टेडियम में प्लेयर्स के चौके-छक्को पर झूमते हुए नजर आएंगे. इस बार नीलामी में फ्रेंचाइंडियों के हाथ कुछ ऐसे प्लेयर लगे हैं जो मैदान पर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से फैंस का मजा दोगुना कर देंगे. बता दें कि आईपीएल में 5 बार विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथ एक ऐसा नायाब हीरा लगा है जो MI के पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard की कमी पूरी कर सकता है. आखिरकार कौन है वह धुरंधर आइए जानते हैं...

Mumbai Indians के हाथ लगा नायाब हीरा

publive-image Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) नीलामी में खिलाड़ियों को खदीने के मामले में टॉप पर आती है. नीता अंबानी को ऑक्शन में देखा गया हैं कि पूरा होमवर्क करते आती है. उनकी भारत नहीं विदेशी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी नजर रहती है. यही कारण है कि वह ऑक्शन में उन्हीं खिलाड़ियों को पिक करती है जिन्हें उन्होंने अपने टारगेट में लिया है.

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) को भला कौन भूल सकता है. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को खरीदने को लिए ऐडी चोटी का जोर लगा दिया था. उन्होंने भी अपनी बैटिंग और बॉलिंग से फ्रेंचाइडी को अकेले जीताने में कोई कर नहीं छोड़ी. कई मैचों में देखा जा चुका है पोलार्ड  ने अकेले अपने दम पर मुंबई इंडियंस को मैच जीतए हैं. वहीं उनके जैसा विस्फोटक बल्लेबाज मुंबई को मिल गया है. वह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के ऑल राउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) है. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 1.5 करोंड में अपने साथ जोड़ा है.

मोहम्मद नबी किसी मामले में कीरोन पोलार्ड से नहीं हैं कम

Mohammad Nabi Mohammad Nabi

आईपीएल में जब सबसे धातक बल्लेबाज की बात की जाती है तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड (Kieran Pollard) नाम भी बड़े शान से लिया जाता है. उन्होंने अपना पूरा आईपीएल करियर सिर्फ MI के लिए ही खपा दिया. पोलार्ड ने 2010-2022 तक आईपीएल में 189 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए हैं और 69 विकेट भी लिए हैं. लेकिन, फ्रेंचाइजी को उनके रिटायर होने के बाद ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज नहीं मिल पाया है.

लेकिन, IPL 2024 में उनकी कमी पूरी होती हुई दिख रही है. क्योंकि, मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) भी बेस्ट फिनिशर में शुमार होते हैं. उन्होंने नाम सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. एशिया कप 2023 में देखा गया था कि उन्होंने मात्र 24 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था वह अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाल पहले बल्लेबाज भी बनें. अब उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने साथ जोड़ लिया है. ऐसे में नबी से अपेक्षा की जाती है कि वह फैंस कोएंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे.

Mohammad Nabi का ऐसा रहा है IPL करियर

Mohammad Nabi Mohammad Nabi

अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) दुनिया भार लीग खेलते हैं. काफी मंझे हुए खिलाड़ियों में से एक हैं. आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद से की थी. SRH ने उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रूपये में अपना साथ जोड़ लिया. वह 2017 की नीलामी में शामिल होने वाले अफगानिस्तान के तीसरे खिलाड़ी थे.

उन्हें 2017 टूर्नामेंट में केवल तीन मैच खेले खेलना का मौका ही मिल सका. उसके बाद फिर जनवरी 2018 नबी को फिर से 2018 आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खरीदा गया.इस बार फ्रेंचाइजी ने उन प 1 करोड़ रकम खर्च की. लेकिन उसके बावजूद भी नबी केवल दो मैच ही खेले सके.

साल 2022 इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के लिए नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया. इसी वजह से मोहम्मद नबी को आईपीएल में ज्यादा मौके नहीं मिल सके. उन्होंने IPL में सिर्फ 17 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 15.0 की औसत से 180 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में जौहर दिखाते हुए 13 विकेट हासिल किए. इस दौरान एक मैच में 11 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे. ऐसे में इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि MI में उन्हें कितने मैच खेलने का सौभाग्य मिल पाता है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 शुरू होने से पहले आई सनसनीखेज खबर, जसप्रीत बुमराह टीम से निकालना चाहती थी MI, इस दिग्गज ने बचाया करियर

hardik pandya Mumbai Indians mohammad nabi Kieron pollard IPL 2024