दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा मुकाबला खेला गया। यहां अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने आए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के लिए दिल्ली टेस्ट यादगार रहा। उन्होंने आखिरी में विनिंग शॉट जड़ टीम की झोली में जीत डाल दी। वहीं, इस मुकाबले के खत्म होने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ पुजारा के साथ मजाक-मस्ती करते हुए दिखाई दिए। जिसका वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Cheteshwar Pujara के साथ मजाक-मस्ती करते नजर आए कैफ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का है। दरअसल, भारतीय टीम के जीत जाने के बाद पूर्व खिलाड़ी पुजारा के साथ कुछ बातचीत कर रहे होते हैं। इसी बीच वह चेतेश्वर का हाथ अपने सिर पर रखते हैं और कहते हैं कि उनपर ईश्वर का हाथ है। दरअसल, वह ऐसा इसलिए बोलते हैं क्योंकि चेतेश्वर ने टीम इंडिया की दूसरी पारी के अंत में चौका जड़ टीम की झोली में जीत डाल दी। इसी के साथ उन्होंने अपनी 100वें टेस्ट मैच को और भी यादगार बनाया।
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1627270772254445569?s=20
Team India का WTC फाइनल खेलना तय
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम (Team India) अभी तक लय में नजर आई है। सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शानदार जीत दर्ज की। इन दोनों जीत के साथ टीम इंडिया WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत दूर है। दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की ओर मजबूती से अपने कदम बढ़ा लिए हैं। हालांकि, कंगारू टीम के लिए फाइनल में जगह बनाने की रह और भी मुश्किल हो गई है। अगर पैट कमिंस की टीम सीरीज में वापसी नहीं करती है तो उसके फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है।