WTC Points Table After IND vs AUS 2023 Test Match

WTC Points Table: इंटरनेशनल क्रिकेट में हर टेस्ट मैच के नातीजे के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका का हाल और भी ज्यादा रोमांचक होता जा रहा है। आज यानि 19 फरवरी को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया का अपने घर में लगातार दूसरी हार थमा दी है। मौजूदा समय में दोनों टीमों के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू हुआ मुकाबला तीसरे दिन ही नतीजे तक पहुंच गया। ठीक यही हाल नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी हुआ था। इस नतीजे के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। वहीं टीम इंडिया फाइनल की कगार पर खड़ी हो गई है।

खतरे में आई ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत, भारत की स्थिति मजबूत

भारत ने पक्की की फाइनल में जगह, तो ऑस्ट्रेलिया का हुआ बुरा हाल, टीम इंडिया की जीत से WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) का फाइनल लगभग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे से तय हो जाएगा। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और भारत क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है। लेकिन लगातार 2 मुकाबले हारने के बाद कंगारुयों के लिए फाइनल का टिकट हासिल करना मुश्किल हो गया है। क्योंकि दिल्ली की जीत के साथ भारत के प्रतिशत अंकों में 3 अंक का इजाफा हुआ है, वहीं ऑस्ट्रेलिया को लगभग इतने ही अंकों का नुकसान हुआ है। जिसकी कारण अब दोनों टीमों का अंतर अब सिर्फ 2 प्रतिशत अंकों का रह गया है।

लिहाजा अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर ऑस्ट्रेलिया वापसी करने में कामयाब नहीं हो पाई तो उनका फाइनल खेलने का सपना टूट सकता है। इस समय 53.33 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। वहीं भारत का अब फाइनल खेलना लगभग तय है।

टीम इंडिया ने एकतरफा ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

IND vs AUS: जड्डू की फिरकी ने किया स्वाहा, फिर रोहित-पुजारा की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, तीसरे ही दिन भारत ने 6 विकेट से दर्ज की दूसरे टेस्ट में रोमांचक जीत

वहीं बात की जाए दूसरे टेस्ट मैच की तो मेहमान कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकोम्ब की बदौलत कंगारुयों ने 263 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया। इसके बावजूद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पलटवार करते हुए पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के करीब पहुंचने की नींव रखी। अंत में अक्षर पटेल ने तूफ़ानी बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए भारत को 262 रन के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया।

दूसरे दिन के खेल में 1 रन की बढ़त के साथ पारी की शुरुआत करने आई ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में 62 रन बना डाले थे। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे की मेहमान इस बार कड़ी टक्कर देने वाले हैं। लेकिन तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की फिरकी में कंगारू ऐसे फंसे कि मात्र 113 रन पर सिमट कर रह गए। लिहाजा भारत को 115 रन का लक्ष्य मिला जिसे मेजबानों ने बड़ी आसानी से 6 विकेट शेष रहते अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें – “इससे अच्छी तो जिम्बाब्वे की टीम है”, दिल्ली टेस्ट के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, तो भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक