भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, वह 5 मैचों में एक हाफ सेंचुरी भी नहीं जमा पाए थे. जिसकी वजह से उनकी खराब फॉर्म पर निशाना साधा जा रहा है. इतना ही नहीं उन्हें आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम से बाहर निकाला जा सकता है. जबकि मोहम्मद कैफ ने इस सब बातों से पंत का बचाव किया है.
Mohammad Kaif ने पंत का किया बचाव
भारतीय टीम, इंग्लैंड पहुंच चुकी है. जहां उन्हें अंग्रेजों के साथ एक टेस्ट मैच के अलावा 7, 9 और 10 जुलाई को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा. क्योंकि उन्हें इंग्लैंड दौरे पर कुछ बड़ी पारियां खेलकर फॉर्म में लौटना होगा नहीं तो T20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में उनका बना रहना मुश्किल हो सकता है.
क्योंकि, वह भारत में खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में अफ्रीका के खिलाफ कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वहीं आईपीएल में भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन रहा. पंत ने आईपीएल 2022 में 30.90 की औसत और 151.78 के स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए. वहीं पंत के T20 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कहा कि,
'वह टीम में होंगे (टी20 विश्व कप के लिए)। लेकिन इंग्लैंड का दौरा उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा, आप जल्द से जल्द फॉर्म में आना चाहते हैं क्योंकि अक्टूबर में टी20 विश्व कप जैसे बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट आ रहे हैं. आप ऋषभ पंत को तूफानी और अपना बेस्ट प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं'
'Mohammad Kaif ने माना पंत फॉर्म में नहीं हैं'
टीम इंडिया को इस साल एशिया कप और T20 वर्ल्ड कप 2022 के रूप में बड़े टूर्नामेंट्स खेलने हैं. जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अहम भूमिका निभा सकते हैं. वह T20 मैचों में खुलकर बल्लेबाजी करते हैं. जिसका फायदा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में मिल सकता है.
मोहम्मद कैफ ने माना कि पंत बेहतरीन फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उन्हें फिर से फॉर्म में लाने के लिए टीम मैनेजमेंट का सपोर्ट मिला है. उन्हें अवसर को दोनों हाथों से लूट लेना चाहिए. कैफ ने सोमवार को सोनी स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा,
'विश्व कप (टीम) में, अभी भी कुछ महीने मिले हैं. ऋषभ पंत भारत के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. अभी, उनका फॉर्म शायद सबसे अच्छा नहीं है. उनके पास एक्स-फैक्टर है, और भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का कौशल है.'