Mohammad Kaif Pick India Playing XI for WTC Final

WTC Final: पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने आगमी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन चुनी है। 7 जून से 11 जून तक दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला गया। लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड को इस भिड़ंत की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

वहीं, इस महामुकाबले से पहले मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपनी बेस्ट अंतिम एकादश का चयन किया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि पूर्व बल्लेबाज ने अपनी इलेवन में ईशान किशन या केएस भरत में से किस को जगह दी है?

Mohammad Kaif ने इन बल्लेबाजों को सौंपी ओपनिंग की जिम्मेदारी

Rohit Sharma - Team India Captain
Rohit Sharma – Team India Captain

सबसे पहले बात की जाए मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज की तो उन्होंने रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। भारतीय कप्तान उनकी टीम के भी कैप्टन है। दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। युवा बल्लेबाज इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं। बीते कई महीनों से उनका बल्ला जमकर तहलका मचा रहा है। हालांकि, रोहित शर्मा ने इसी साल फरवरी में शतक जड़ा है।

यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस को लगा बड़ा झटका, इस वजह से जल्द संन्यास का ऐलान कर रहे हैं हार्दिक पांड्या

मध्यकर्म में इन बल्लेबाजी ने बनाई जगह

Virat Kohli - Former Team India Captain
Virat Kohli – Former Team India Captain

भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) की प्लेइंग इलेवन के मिडिल ऑर्डर में जगह बनाई है। चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का टेस्ट करियर लाजवाब रहा है। पूर्व कप्तान ने 8416 रन बनाए हैं।

जबकि टेस्ट विशेषज्ञ ने 102 मैच में 19 शतक, तीन दोहरे शतक और 35 अर्धशतक लगाते हुए 7154 रन अपने खाते में दर्ज किए हैं। वहीं, एकदिसवीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके युवा बल्लेबाज ईशान किशन को मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने केएस भरत की जगह विकेटकीपर के रूप में चुना है।

गेंदबाजी विभाग में Mohammad Kaif ने इन्हें किया शामिल

Ravindra Jadeja - Team India
Ravindra Jadeja – Team India

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन या शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर के तौर पर अपनी खास प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। इसके अलावा गेंदबाजी विभाग  में तेज गेंद मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को मौका मिला। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को स्पिन गेंदबाजी में महारथ हासिल है। शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं।

हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी की प्लेइंग एलेवन में जयदेव उनादकट के लिए कोई जगह नहीं है, जो की घरेलू क्रिकेट में खेल के तीनों फॉर्मेट में संयुक्त रूप से 760 विकेट हासिल कर चुके हैं।

मोहम्मद कैफ की WTC Final के लिए प्लेइंग-XI

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

यह भी पढ़ें: “लगता है अब DRS भी DRS होना चाहिए…”, अम्पायर की चीटिंग का शिकार हुए रोहित, गलत आउट होने पर मचा जमकर बवाल