"लगता है अब DRS भी DRS होना चाहिए...", अम्पायर की चीटिंग का शिकार हुए रोहित, गलत आउट होने पर मचा जमकर बवाल

रोहित शर्मा: मुंबई इंडियंस की टीम में आरसीबी को बीते मैच में हराकर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने बेहद ही शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में रोहित शर्मा की पलटन ने जीत तो दर्ज कर ली लेकिन इस मैच में मुंबई के कप्तान के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया हैं। फैंस समेत कई क्रिकेट दिग्गज भी इसको रोहित शर्मा के साथ एक धोखा बता रहे हैं। ऐसा क्या हुआ, आपको पूरा मामला बताते हैं

वनिंदु हसारंगा ने रोहित शर्मा को किया एलबीडब्लू आउट

आरसीबी से मिले 200 रनों का पीछा करने वाले उत्तरी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के रूप में झटका लगा। दरअसल रोहित शर्मा को आरसीबी के खिलाफ मैच में लेग स्पिनर वनिंदु हसारंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया । रोहित को जिस गेंद पर एलबीडब्ल्यू दिया गया था। वह उस बाल पर आउट नहीं थे, जब उनका पैर बॉल से टकरा गया, तब मुंबई इंडियंस के कप्तान क्रीज से काफी बाहर थे। इसके बाद आरसीबी की टीम ने डीआरएस लिया और तीसरे अंपायर ने रोहित को आउट दे दिया। दूसरी ओर रोहित खुद भी हैरान थे। वे पवेलियन लौटने के बाद भी देख रहे थे और उन्हें इस फैसले पर भरोसा नहीं था। इसके बाद सोशल मीडिया पर हुकूमत शुरू हो गई।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इस पर ट्वीट किया। ट्वीट कर उन्होंने लिखा, “हैलो डीआरएस, ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया? ये एलबीडब्ल्यू कैसे हो सकता है?
कैफ के अलावा मुनाफ पटेल ने भी ट्वीट किया और रोहित को एलबीडब्ल्यू देने का फैसला गलत बताया। उन्होंने कहा, ”लगता है कि अब डीआरएस का भी डीआरएस लिखा जाना चाहिए। अनलकी #RohitSharma क्या बोलती जनता, ये आउट है या नहीं? ”

 

 

आईसीसी के नियम क्या कहते हैं

ICC के LBW नियम के अनुसार जब गेंद पैड से टकराती है और टप्पा खाने के बाद स्टंप तक पहुंचें में 3 मीटर की दूरी हो। तो बैटर नॉट आउट रहता है। वहीं रोहित के मामले में ऐसा लग रहा है कि स्टंप और रोहित के बीच 3 मीटर की दूरी पर है। मैच की बात करें तो मुंबई की छह विकेट की जीत में युवा बल्लेबाज नेहल वढेरा का भी अहम योगदान रहा है। फाइनल बॉल पर सिक्स के साथ अपनी फिफ्टी पूरी करने के अलावा टीम की जीत पक्की करने वाले वढेरा ने 34 बॉल पर 4 फोर और 3 सिक्स के साथ नाबाद 52 रन बनाए और साथ ही सूर्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 बॉल पर 140 रन की प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ मुंबई की टीम अंक आठवें स्थान से लंबी छलांग लगाकर सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गई।