"साउदी-विलियमसन से सीखो", भारतीय खिलाड़ियों के लगातार आराम लेने पर भड़के Mohammad Kaif, विदेशियों से सीख लेने की दी सलाह

Published - 30 Nov 2022, 08:16 AM

Mohammad Kaif

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आयोजित तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) कमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेले गए इस सीरीज के निर्णायक मुकाबले में कमेंट्री पैनल में उनकी आवाज सुनाई दी। कमेंट्री के दौरान खिलाड़ी से कमेंटेटर बने कैफ को विदेशी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ़ों के पुल बांधते हुए सुना गया, जबकि हमवतन टीम के सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत की उन्होंने धज्जियां उड़ा दी।

Mohammad Kaif ने कीवी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ़ में पढे़ कसीदे

Kane Williamson - NZ vs IND 3rd T20

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान कैफ कीवी टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करते हुए सुनाई दिए। इसी बीच उन्होंने (Mohammad Kaif) कप्तान केन विलियमसन और टिम साउदी की तारीफ करते हुए कहा,

‘‘आप देखिए टिम साउदी पिछले 13 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी फिटनेस लाजवाब है। इतने सालों में उन्होंने आराम नहीं लिया। टी20 विश्व कप 2022 के तुरंत बाद वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार हो गए। इस टीम के कप्तान केन विलियमसन भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। वो भी अपनी फिटनेस को लेकर सचेत हैं। मैंने उनको बहुत कम किसी सीरीज में आराम करते हुए देखा है।’’

Mohammad Kaif ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर कसा तंज

Fans Troll Mohammad Kaif

गौरतलब यह है कि मोहम्मद कैफ अपने इस बयान के जरिए टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों को तंज कस रहे हैं, जिन्हें भारतीय बोर्ड द्वारा अक्सर आराम दिया जाता है। वहीं सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। एशिया कप 2022 से पहले भी रोहित-विराट ब्रेक पर थे।

कैफ ने कमेंट्री करते दौरान यह तक कह दिया था कि न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलना पसंद है और ये हमेशा अपनी टीम के साथ रहते हैं। ऐसे में अब आप खुद ही इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि कैफ अपने इस बयान के जरिए क्या कहना चाहते हैं!

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma mohammad kaif Mohammad Kaif 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर