"हीरे की तलाश में हमने सोने को खो दिया", Mohammad Kaif ने टीम इंडिया के चयन पर खड़े किए सवाल, Rahul-Dravid पर इशारे से कसा तंज

Published - 28 Nov 2022, 09:09 AM

Mohammed Kaif on Team India Selec

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपमानजनक अंत के बाद टीम इंडिया आगमी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। टी20 विश्वकप की ट्रॉफी गंवाने के बाद टीम की निगाहें वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी में गड़ गई है। इसी बीच पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने टीम इंडिया को 50 ओवर के वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ी नसीहत दी है। साथ ही उन्होंने मैन इन ब्लू की मुख्य कमजोरी को लेकर भी खुलासा किया है। आइए जानते हैं इस बारे में कैफ का क्या कहना है....

Mohammad Kaif ने ODI WC 2023 को लिए टीम इंडिया को दी सलाह

NZ vs IND 1st ODI Team India Villian

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को मिली हार से क्रिकेट जगत के कई पूर्व दिग्गज निराश है। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी भी काफी खफ़ा नजर आए। जिसके चलते वह टीम इंडिया को उनकी कमियां बताने लगे। उन्होंने (Mohammad Kaif) प्राइम विडीयो पर बातचीत करते हुए कहा कि,

"इंग्लैंड की जिस टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप जीता था, उस टीम की औसत उम्र 31 साल थी, इसलिए अनुभवी खिलाड़ियों का होना हमेशा कुछ न कुछ काम आता है और अगर भारत विश्व कप की तैयारी शुरू करना चाहता है, तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला से ही करनी होगी। क्योंकि ज्यादा वनडे नहीं हैं, भारत को वर्ल्ड कप तक शायद 25 वनडे ही खेलने है।"

Mohammad Kaif ने टीम इंडियन की कमजोरी का किया खुलासा

Fans Troll Mohammad Kaif

कैफ ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि टीम इंडिया की इस समय मुख्य कमी गेंदबाजी है। उन्होंने (Mohammad Kaif) कहा,

"टीम इंडिया की मुख्य समस्या गेंदबाजी है। आप देखते हैं कि शार्दुल (ठाकुर) दूसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं, तो आपने (मोहम्मद) सिराज को घर भेज दिया है, वह वनडे में खेल सकते थे। भुवनेश्वर कुमार टीम में क्यों नहीं हैं, मुझे नहीं पता। वह अच्छा गेंदबाज है, लेकिन वह टीम का हिस्सा नहीं है। नए खिलाड़ियों की तलाश में हम पुराने खिलाड़ियों को खोते जा रहे हैं। एक कहावत है: हीरे की तलाश में हमने सोना खो दिया।"

Mohammad Kaif ने उमरान मलिक के लिए कही ये बात

Umran Malik - Team India Pacer

कैफ के मुताबिक उमरान मलिक को भारतीय बोर्ड और टीम का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने मलिक का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें बड़े टूर्नामेंट के लिए स्कीम ऑफ थिंग्स में होना चाहिए।

"उमरान मलिक, जिस अतिरिक्त गति की हम अक्सर बात करते हैं, (जसप्रीत) बुमराह टी20 विश्व कप में चोटिल हो गए थे, उस तरह की गति के साथ कोई नहीं था। तीन तेज गेंदबाज - अर्शदीप (सिंह), भुवनेश्वर कुमार और (मोहम्मद) शमी, ये तीनों लगभग एक ही गति से गेंदबाजी करते हैं। विश्व कप में हमने किसी ऐसे खिलाड़ी की कमी महसूस की जो प्रति घंटे 145 केस गेंदबाजी कर सकता है। उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी को हमें निश्चित रूप से समर्थन करना होगा।"

इसी के साथ बता दें कि उमरान ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है। डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन कर वह टीम के लिए किफायती गेंदबाज साबित हुए। वनडे क्रिकेट में अभी तक उनके नाम दो विकेट दर्ज है।

Tagged:

indian cricket team team india mohammad kaif
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर