Mohammad Kaif ने सबको किया सावधान, रोहित शर्मा से हाथ मिलाते हुए सावधान रहना क्योंकि वो जिसे भी छू लेते हैं वह...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
3 भारतीय दिग्गज, जो टीम मैनेजमेंट का होंगे हिस्सा, तो तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन जाएगी भारत

Mohammad Kaif: मौजूदा समय में रोहित शर्मा अपनी कप्तानी की वजह से खूब सुर्खियों में हैं। शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 23 टी20 मुकाबले जीत चुकी है। हाल ही में चल रही श्रीलंका सीरीज में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आए दिन कोई ना कोई दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा को लेकर कमेंट करते रहते हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को लेकर एक ऐसा कमेंट किया है जिसे फैन्स पसंद कर रहे हैं।

हिटमैन के लिए Mohammad Kaif का ट्वीट

वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, रोहित शर्मा से हाथ मिलाते हुए सावधान रहना क्योंकि वह जिस चीज को छूते हैं सोना बन जाती है। श्रेयस अय्यर नंबर 3, खिलाड़ियों का रोटेशन, बॉलिंग में बदलाव किया, हर कदम, एक मास्टर स्ट्रोक।’ कैफ ने हैशटैग गोल्डनटच दिया है। रोहित ने तीसरे टी20 में कैचों का अर्धशतक पूरा किया। वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 50 कैच लपकने वाले पहले भारतीय हैं।

पिछले साल की हार का लिया भारत ने बदला

Mohammad Kaif

बीते शनिवार को धर्मशाला में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पिछले साल श्रीलंका में टी20 सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम की यह लगातार 11वीं जीत है। इस दौरान टीम ने घर में तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दी।

भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जिसके बाद श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए लेकिन भारतीय टीम के कप्तान और लेकिन सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (एक रन) और इशान किशन (16 रन) के सस्ते में आउट होने बाद भी भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में आसानी से तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

bcci mohammad kaif Mohammad Kaif Latest Statement