एक बार फिर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर लगा बैन, फिक्सिंग नहीं बल्कि ये है बड़ा कारण

Published - 04 Feb 2022, 06:00 AM

मोहम्मद हसनैन पर बैन लगने के बाद सामने आया बयान, युवा गेंदबाज का करियर बचाने के लिए PCB उठाएगा ये अन...

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) को गेंदबाजी करने से रोक दिया गया है। क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया है. वह अब अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव के लिए गेंदबाजी सलाहकार के साथ काम करेंगे. लाहौर स्थित ICC से अनुमोदित लैब में उनकी गेंदबाजी एक्शन की जांच की गई। इसके बाद जांच रिपोर्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भेजा गया, जहां सीए की इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ने रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद उनकी गेंदबाजी पर रोक लगा दी।

अंपयारों ने बॉलिंग एक्शन पर साधा निशाना

तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) के बॉलिंग एक्शन खेल के नियमों के अनुसार संदिग्ध पाया गया है. 21 जनवरी को लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस में हुए टेस्ट के दौरान पता चला कि हसनेन जब गुड लैंग्थ, फुल लैंग्थ, बाउंसर और स्लो बाउंसर फेंकते हैं तो उनकी कोहनी आईसीसी के 15 डिग्री के नियम को लांघती है.

मोहम्मद हसनैन को अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करने की जरूर है. साथ ही उन्हें गेंदबाजी सलाहकार के साथ मिलकर कर काम करना होगा. मोहम्मद हसनैन ने बीग बैश लीग में सिडनी थंडर्स टीम के लिए खेलते हैं. तेज गेंदबाज ने बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. वह इंग्लैंड के तेज साकिब महमूद के स्थान पर टीम में शामिल किए गए थे.

पाकिस्तान टीम के लिए भी खेल चुका ये गेंदबाज

Mohammad Hasnain

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) ने पाकिस्तान टीम के लिए भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. बता दें कि, मोहम्मद हसनैन ने पाकिस्तान के लिए आठ वनडे मैचों में 6.41 की इकोनामी से 12 विकेट लिए हैं. वह एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम कर चुके हैं. उनका बेस्ट 5/26 है.इसके अलावा उन्होंने 18 टी-20 मैचों में 7.91 की इकोनामी से 17 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट 3/37 है.

अब मोहम्मद हसनैन का बॉलिंग एक्शन गलत पाया गया है. जिसके बाद उनके करियर पर सेंध लग सकती हैं. पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज खेलनी है. ऐसे में इस सीरीज से मोहम्मद हसनैन को दूर देखा जा सकता हैं. साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित रखा जाएगा. हसनैन पहले पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं हैं, जिनके एक्शन पर सवाल उठा है. पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल समेत कई खिलाड़ियों का एक्शन के चलते पाकिस्तान क्रिकेट से दूर रहना पड़ा हैं.

Tagged:

PAKISTAN TEAM pakistan Sydney Thunder Mohammad Hasnain BBL 2021-22
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर