मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान में 'फिक्सिंग' को लेकर लगाई PBC की क्लास, पूछा ये बड़ा सवाल

author-image
Rahil Sayed
New Update
mohammed hafeez

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद हफ़ीज़ (Mohammad Hafeez) ने पाकिस्तान के लिए कई अहम पारियां खेली हैं और टीम को अपने बल्लेबाज़ी के दम से कई मैच भी जितवाए हैं. आपको बता दें कि, हफ़ीज़ ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 12,780 रन बनाए हैं. साथ ही गेंदबाज़ी में भी हफ़ीज़ ने काफी कमाल किया है. हफ़ीज़ ने अपने करियर में कुल 253 विकेट भी चटकाए हैं. हालांकि मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने देश में 'फिक्सिंग' के खिलाफ जल्द से जल्द कानून बनाने की मांग की है.

Mohammed Hafeez ने की फिक्सिंग के खिलाफ कानून की मांग

mohammed hafeez

क्रिकेट पाकिस्तान के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, 41 वर्षीय हफ़ीज़ (Mohammad Hafeez) इस बात से हैरान थे कि बिल में इतनी देरी क्यों हो रही है। इसके बाद हफ़ीज़ ने अधिकारियों से इसे जल्द से जल्द पारित करने का आग्रह किया.

आपको बता दें कि, एहसान मनी (पीसीबी के पूर्व चेयरमैन) जब पीसीबी के चेयरमैन थे तो, पीसीबी फिक्सिंग के संबंध में उस बिल को लागू करना चाहता था जिसमें फिक्सिंग करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उसको जुर्माना देना होगा और प्रतिबंध (बैन) का सामना भी करना पड़ेगा। पाकिस्तान में गेम को फिक्सिंग से बचाने के लिए 77 पन्नों का प्रस्ताव बनाया गया था लेकिन इस संबंध में आगे कोई भी प्रोग्रेस नहीं हुई।

हफ़ीज़ ने इंटरव्यू में फिक्सिंग को लेकर कही बड़ी बात

mohammed hafeez

इंटरव्यू के दौरान हफ़ीज़ (Mohammad Hafeez) ने कहा कि

"मैंने कहीं पढ़ा है कि पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी एक विधेयक पारित करना चाह रहे थे कि एक खिलाड़ी फिक्सिंग में शामिल होने के बाद फिर से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि इसे अभी तक पारित क्यों नहीं किया गया। लोग इस देशभक्तिपूर्ण फैसले को लेने से क्यों हिचकिचा रहे हैं, इसे जल्द ही मंजूरी मिलनी चाहिए."

पूर्व ऑलराउंडर हफ़ीज़ ने ये भी कहा कि उनके 18 साल के करियर में फिक्सिंग से जुड़ी कुछ पेशकश करने की हिम्मत किसी में नहीं थी। उन्होंने कहा,

"ऐसा कभी नहीं हुआ. मुझे लगता है कि यह मेरी जीवनशैली के कारण था क्योंकि मैंने किसी को भी ऐसा सोचने और मुझसे इस कृत्य के लिए बात करने की अनुमति नहीं दी."

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Mohammad Hafeez News| Cricket Live Score

Pakistan Cricket Team PCB Pakistan Cricket Board