पाकिस्तान के ऑलराउंडर Mohammed Hafeez ने किया संन्यास का ऐलान, 18 साल के इंटरनेशनल करियर को कहा अलविदा

author-image
Amit Choudhary
New Update
Mohammad-Hafeez-retires-Pakistani-veteran-cricketer-left-cricket-at-the

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के धाकड़ आलराउंडर में से एक मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने 38 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हफीज ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया. एक समय में तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तानी टीम के लिए बतौर शीर्ष क्रम बल्लेबाज हमेशा अपना हम योगदान देने वाले मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) मौजूदा समय में केवल टी20 क्रिकेट खेलते ही देखे जाते हैं. इस 38 साल के खिलाड़ी को गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ (PAK vs BAN) 24 जनवरी से लाहौर में शुरू हो रही पाकिस्तान की टी20 सीरीज की टीम में चुना गया है.

मोहम्मद हफीज ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

Mohammad Hafeez

साल 2003 में पाकिस्तान टीम के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले धाकड़ आलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने अपने 18 साल लम्बे करियर को अलविदा कहने का निर्णय ले लिया है. हफीज ने शुक्रवार को मीडिया के साथ हुई एक बातचीत के दौरान बताया कि, वो अब अपने 18 साल लम्बे करियर को अलविदा कहना चाहते हैं. उन्होंने कहा,

इतने लम्बे समय तक अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. मैं इस साल के अंत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकता था, लेकिन मुझे लगता है कि, अब समय हो चुका है. 

शानदार रहा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

Mohammad Hafeez

क्रिकेट की दुनिया में प्रोफ़ेसर के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने 55 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. इन मुकाबलों में दायें हाथ के इस धाकड़ आलराउंडर ने 3652 रन बनाए है, वही गेंदबाजी में उन्होंने 53 विकेट हासिल किये हैं. इसके अलावा हफीज ने 218 वनडे मैच में 6614 रन बनाए और 139 विकेट चटकाए.

टेस्ट और वनडे के मुकाबले हफीज (Mohammad Hafeez) टी20 क्रिकेट में ज्यादा सफल रहे हैं. 119 टी20 मुकाबले में उन्होंने 2514 रन बनाए हैं, और 61 विकेट हासिल किये हैं. बाबर आज़म (Babar Azam) की कप्तानी में T20 World cup 2021 में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था. सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली एक रोमांचक हार से पहले उन्होंने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मुकाबले जीते थे.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

babar azam Pakistan Cricket Team Mohammad Hafeez T20 World Cup 2022 pak vs ban