Mohammad Azharuddin: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) के सबसे सफल कप्तानों में शुमार होते हैं. उन्हें 1990 में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था. इन दौरान उन्होंने टीम इंडिया के लिए 37 टेस्ट मैचों में कप्तानी की जिसमें 27 मुकाबले में जीत मिली.
जबकि 175 वनडे मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 103 मैचों मे दर्ज की. वही अजहरुद्दीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 हजार से ज्यादा रन बनाए है. वहीं सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अज़हरुद्दीन 60 की उम्र में दिखाए 18 साल वाले तेवर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
Mohammad Azharuddin ने 'धोनी स्टाइल' में लगया सिक्स
मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया को काफी मैच जीताए हैं. इसी बीच उनका यूएई फ्रेंडशिप कप 2022 का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पूर्व कप्तान 60 साल की उम्र में 18 साल वाली एनर्जी से बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है. अजहरुद्दीन एक कदम आगे निकल गेंद को सीमा पार 6 रनों के लिए पहुंचा देते हैं. फैंस उनकी आक्रामक बैटिंग को देखकर काफी हैरान है. क्योंकि जिन्होंने उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं देखा. वह उनकी इस बैटिंग को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं . वह अपने समय में कितने खतरनाक बल्लेबाज रहे होंगे.
https://www.instagram.com/reel/CvHxl2kAnAK/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
अपनी दो शादियों को लेकर रहे सुर्खियों में
क्रिकेट के अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. अजहरुद्दीन साल 2000 में मैच फिक्सिंग के चपेट में आ गए. जिसके बाद उनका करियर बर्बाद हो गया. वही दूसरी तरफ मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी पारिवारिक जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखे. उनकी पहली शादीन नौरीन से हुई थी.
जिनसे उन्हें 2 बेटे हुए. उनके बाद उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर मॉडल संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) से की. लेकिन उनकी यह शादी भी लंबी नहीं चल सकी और दोनों ने एक दूसरे अलग होने की फैसला कर लिया. दोनों में रिश्त की अनमन सलामान खान को बताया जाता है क्योंकि संगीत बिजलानी को सलमान खान से घर जैसे रिश्ते है.