पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है। 8 अक्टूबर को टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 का अपना पहला मैच खेलना है। लेकिन इससे पहले मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है।
Mohammad Amir ने टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान
आईसीसी वनडे वर्ल्ड 2023 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने एक इंटरव्यू बयान देते हुए कहा कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। पूर्व खिलाड़ी ने दावा किया,
"मेजबान होने के नाते भारतीय विश्व कप जीतने की स्वभाविक दावेदार है। अगर किसी भी टीम को भारत के खिलाफ मैच जीतना है तो उसे अपना 100 प्रतिशत देना होगा। भारतीय टीम घरेलू कंडीशन में किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है। जिस तरह ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं है उसी तरह भारत में टीम इंडिया से जीतना कतई आसान नहीं है।"
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रहा है दबदबा
गौरतलब है कि 50 ओवर के क्रिकेट यानी वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रही है। वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को सात बार शिकस्त दी है। वनडे क्रिकेट में पाक टीम भारत को अब तक मात नहीं दे सकी है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेगी।
इसी के साथ बता दें कि टीम इंडिया को विश्वकप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियन टीम अक्सर टीम इंडिया पर हावी होती नजर आई है। विश्व कप के इतिहास में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का सामना 12 बार किया है। इसमें से आठ बार टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी है, जबकि चार बार कंगारू टीम के हाथ शिकस्त लगी है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा