Mohammad Amir ने लिया भारतीय टीम का पक्ष, ट्रोल करने वालों पर निकाला गुस्सा, बोले- भारत अभी सर्वश्रेष्ठ टीम है

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mohammad Amir Support Team India After Defeat-T20 WC

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 WC 2021 में मिली हार के बाद फिर से खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. इस मसले पर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. पिछले हफ्ते पाकिस्तान से भारत को मिली हार के बाद हरभजन सिंह से जुबानी जंग होने के बाद यह पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय टीम के पक्ष में उतर आया है. उनका कहना है कि वो अभी भारत को बेस्ट टीम मानते हैं. मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने इस बारे में और क्या कुछ कहा है इसके बारे में हम आपको अपनी इस खबर के जरिए बताने जा रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिलने के बाद भी भारत के पक्ष में उतरा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

Mohammad Amir on Team India Mohammad Amir

दरअसल टीम इंडिया (Team India) को पहले पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का भी सपना लगभग खत्म हो चुका है. यानी अब भारत के लिए तकरीबन सभी रास्ते बंद हो चुके हैं. इसके अलावा रास्ते नजर भी आ रहे हैं उसकी संभावना ना के बराबर है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस हार के बाद भारतीय फैंस का भी दिल टूट चुका है. 14 साल के लंबे इंतजार के बाद ये मौका टीम इंडिया के हाथ से निकलता देख उनका गुस्सा खिलाड़ियों पर फूट पड़ा है. कई यूजर्स इस हार का निशाना खिलाड़ी और उनकी फैमली पर साध रहे हैं. पिछले मैच के बाद भी मोहम्मद शमी पर फैंस ने हार का गुस्सा निकाला था. ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) भारतीय खिलाड़ियों के पक्ष में उतर आए हैं.

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर ने भारत को बताया सर्वश्रेष्ठ टीम

Mohammad Amir on Team India-IND vs NZ T20 WC 2021

आमिर ने भारतीय खिलाड़ियों के पक्ष में एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है,

"मैं अब भी मानता हूं कि भारत एक सर्वश्रेष्ठ टीम है. यह सिर्फ अच्छा समय या बुरा समय होने की बात है. लेकिन, खिलाड़ियों और उनके परिवार को गाली देना शर्म की बात है. दिन के अंत को ना भूलें. यह सिर्फ क्रिकेट का खेल है."

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अपने बयान के जरिए .यह बताने की कोशिश की है कि खेल में कुछ भी हो सकता है. लेकिन, इसके बाद भी फैंस इस हार को नहीं भुला पा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर के इस ट्वीट पर अभी भी लगातार कमेंट किए जा रहे हैं. कई भारतीय फैंस तो उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान के जीत के बाद उनकी हरभजन सिंह काफी तूतू-मैंमैं हुई थी. इसके बाद से ही यूजर्स उन पर तंज कर कस रहे थे.

ये भी पढ़ें- T20 WCup 2021: न्यूजीलैंड से हार के बाद भी Team India सेमीफाइनल में कर सकती है एंट्री! यहां समझें पूरा समीकरण

mohammad amir T20 World Cup 2021 IND vs NZ T20 World Cup 2021