इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोईन अली (Moeen Ali) ने 1 जुलाई से खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है. रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है. फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि इस निर्णायक मुकाबले में रोहित की गैरमौजूदगी में किस खिलाड़ी टीम को टीम की कमान सौंपी जाएगी. वहीं इस मुद्दे पर खेल पंड़ितों के अलग-अलग विचार हैं, हालांकि इस मामले पर मोईन अली ने भी अपना पक्ष रखा है.
Moeen Ali ने बताया 5वें टेस्ट में कौन होगा कप्तान ?
भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से खेले जाने वाले 5वें टेस्ट पर सभी की निगाहें होंगी. टीम इंडिया के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है. क्योंकि, वह इस सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर वह इस टेस्ट मैच को जीतने में सफल हो जाती है तो, टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.
वहीं इग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में है और हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में मात दी है. ऐसे में भारत, इंग्लैंड को हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहेगा. इंग्लिश खिलाड़ी भी जानते हैं कि उनके लिए यह सीरीज कितनी मायने रखती है.
लेकिन, इस टेस्ट में रोहित की गैरहाजिरी में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? इस सवाल के जवाब पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. वहीं इस मसले पर मोईन अली (Moeen Ali) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्पोर्ट्स टुडे पर कहा ,
'यह कह पाना मुश्किल है, मैं इस बारे में पिछली रात सोच रहा था. क्योंकि पिछली बार इस सीरीज के समय विराट कप्तान थे, तो ऐसे में मैं अगर होता तो मैं उनको ही कप्तानी सौंपता, लेकिन यह पूरी तरह से उनका कॉल होगा.'
'मुझे नहीं विराट कप्तानी करेंगे'
विराट कोहली ने पिछले साल साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट कप्तानी से अपने हाथ खींच लिए थे. जिसके बाद रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. लेकिन, बड़ा सवाल यह कि रोहित प्रैक्टिस मैच के दौरान कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे.
इसके बाद से इसपर सस्पेंस बना हुआ है कि क्या वह बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं. वैसे उनके रिकवर होने की उम्मीदें कम नजर आ रही है. वहीं इंग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज मोईन अली (Moeen Ali) इस टेस्ट मैच में कप्तानी करने से बचते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने आगे कहा,
'मुझे नहीं लगता कि वह कप्तानी के लिए तैयार होंगे. वह खुश हैं और उनका दिमाग भी रिलैक्स्ड है और उनका दिमाग शायद उनसे कह रहा है कि अब मैं टेस्ट क्रिकेट में कभी कप्तानी नहीं करने जा रहा. तो, हां उनका कप्तानी करना मुश्किल होगा.'