इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दो साल के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट में उनकी वापसी चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज़ सीरीज के जरिए संन्यास से यू-टर्न लिया। बर्मिंघम के एजबेस्टन में जारी पहले मैच में मोईन अली (Moeen Ali) ने कातिलाना गेंदबाजी कर सभी को साबित कर दिया है कि उनका एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर उतरने का फैसला बिल्कुल सही था।
Moeen Ali ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाई तबाही
बिर्मिंघम के एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 'द एशेज़' का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) के लिए काफी अहम रहा। क्योंकि इस मुकाबले के जरिए उन्होंने संन्यास के दो साल के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की। कमबैक करते ही उन्होंने बल्लेबाजों को तंग करना शुरू कर दिया। कंगारू बल्लेबाजों को उनकी गेंदों ने जमकर परेशान किया।
ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को Moeen Ali ने किया तंग
दरअसल, 'द एशेज़' के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मोईन अली (Moeen Ali) ने ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन का विकेट हासिल की। कंगारू टीम के बल्लेबाज उनके सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। किसी भी बल्लेबाज के लिए उनकी गेंद पर रन बटरोन आसान नहीं रहा। इसी के साथ बता दें कि साल 2021 में द ओवल में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद मोईन अली ने रिटायरमेंट का ऐलान था। जिसके बाद वह दो साल तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पहली गेंद पर पैट कमिंस की कुटाई देख बेन स्टोक्स के चेहरे का उड़ा रंग, फिर उड़ाया कप्तान का जमकर मजाक
Moeen Ali की गेंद ने किया सब को हैरान
मोईन अली (Moeen Ali) पहले ने सेट बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पवेलियन के लिए रवाना किया। उन्होंने बल्लेबाज की अर्धशतकीय पारी का अंत कर टीम की मुश्किलों को कम किया। इसके बाद उनका शिकार धाकड़ ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन बने। उन्हें गेंदबाज ने घूमती गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। उनकी यह गेंद इतनी शानदार रही कि इसको देख सब दंग रह गए। मोईन अली ने ऑफ स्टंप पर बॉल डाली। जिसके बाद गेंद टर्न लेते हुए गिल्लियों पर जा भिड़ी। जिसको देख खुद बल्लेबाज भी हैरान रह गए।
"LOL"#EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/hNHY3Owd0s
— England Cricket (@englandcricket) June 17, 2023