"उन्होंने मुझ से 2 साल मांगे थे", मोईन अली के पिता ने किया था उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित

Published - 15 May 2022, 02:37 PM

Moeen Ali on his Father

Moeen Ali: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं. वह पिछले कुछ सालों से विश्व की नंबर वन T20 लीग आईपीएल में सीएसके का ही हिस्सा हैं. इस सीज़न से पहले टीम ने उन्हें रिटेन भी किया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि मोईन (Moeen Ali) को चेन्नई की येलो जर्सी काफी रास आ रही है. हालांकि मोईन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए मोटिवेट किया था.

Moeen Ali के पिता ने किया था उन्हें प्रेरित

Moeen Ali

आपको बता दें कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने सीएसके के की एक वीडियो में इस बात का खुलासा किया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें प्रोफेशनल तरीके से क्रिकेट खेलने के लिए मोटिवेट किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने उनसे 2 साल मांगे थे. मोईन अली ने कहा,

''मेरे पिताजी ने कहा, '13-15 के बीच, मुझे अपने जीवन के दो साल दो। स्कूल के बाद हम ट्रेनिंग करते, हम बाहर पार्क में जाते हैं, जो कुछ भी करना पड़ता है वह करते हैं. आपके जीवन के 2 वर्ष. उसके बाद तुम जो चाहो करो."

उन्होंने (Moeen Ali) आगे कहा,

"वह वास्तव में वह मानसिकता थी जो उन्होंने मुझे दी थी. हर दिन ट्रेनिंग. बेशक, मैं अपने दोस्तों के साथ घूमना चाहता था और वही करना चाहता था जो बाकी सभी बच्चे करते हैं. (लेकिन) साथ ही, यह मेरे पिताजी की ड्राइव, उनका जुनून था, जिसने वास्तव में हमारा ध्यान केंद्रित किया और हमें कायम रखा. हम इस बात पर अड़े थे कि हम इसे बनाने जा रहे हैं और यही रवैया हमारे पिताजी से आया है.''

पेट्रोल भरवाने और खाना खाने तक के नहीं थे पैसे

Moeen Ali

मोईन अली (Moeen Ali) ने वीडियो में इस बात का भी ज़िक्र किया कि कभी-कभी ऐसा भी होता था कि उनके पास पेट्रोल भरवाने या खाना खरीदने तक के पैसे नहीं थे. मोईन ने यह भी कहा कि उनके पास अपने पैड तक नहीं थे. हरफनमौला खिलाड़ी ने बताया,

"हम बहुत अच्छे नहीं थे. हमारे पास बहुत पैसा नहीं था। हम पेट्रोल, कभी-कभी खाना नहीं खरीद सकते थे. एक समय मेरे पास अपने पैड भी नहीं थे; मुझे ट्रेनिंग के लिए अपने पिता के सबसे अच्छे दोस्त के बेटे के पैड का इस्तेमाल करना पड़ा. तो, हाँ, यह बहुत कठिन था। यहां तक कि जिस क्षेत्र में हम रह रहे थे, वह बहुत रफ इलाका था."

Tagged:

IPL 2022 England Cricket Team Moeen Ali csk