इंग्लैंड टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) ने गुरुवार को अंग्रेजी टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के बारे करते हुए उनकी तुलना एमएस धोनी से कर दी है. उनका मानना है कि इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों में कुछ समानताएं हैं जिसके बारे में उन्होंने बात भी की है. हालांकि मोईन (Moeen Ali) का ये बयान शायद ही माही के फैंस को पसंद आए. लेकिन, इस बारे में उन्होंने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
धोनी और Moeen Ali के बीच कई समानताएं हैं- मोईन
दरअसल अंग्रेजी ऑलराउंडर का मानना है कि धोनी और मोर्गन बहुत शांत हैं और मैदान पर या बाहर किसी भी चीज से बिना घबराए डील करते हैं. अली की बात करें तो बीते 2 सीजन से वो धोनी के नेतृत्व में सीएसके की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं. वहीं मोर्गन की बात करें तो मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. वो इंग्लिश क्रिकेट टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी कर रहे थे.
इस बारे में करते हुए उन्होंने मोईन (Moeen Ali) ने कहा,
"धोनी और मोर्गन के बीच कई समानताएं हैं. दोनों बहुत शांत हैं. मैदान पर या बाहर कुछ भी उन्हें परेशान नहीं करता है. लेकिन, वो बहुत प्रतिस्पर्धी भी हैं. वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं और कभी भी घबराते नहीं हैं."
मैनें मोर्गन गुस्से में नहीं देखा- Moeen Ali
अली ने द टाइम्स के हवाले से कहा,
"मैंने कभी उनमें से किसी को गुस्से में बात करते हुए नहीं देखा. अगर उन्हें लगता है कि उन्हें किसी से निपटने की जरूरत है, तो वे इसे एक-एक करके करते हैं. कभी भी समूह के सामने नहीं. वो कभी किसी को शर्मिंदा नहीं करते हैं और खिलाड़ी उन पर यकीन करते हैं."
हालांकि अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन, अभी तक उनकी जगह नए कप्तान की घोषणा नहीं है. इस रेस में जो सबसे बड़ा नाम आगे आ रहा है वो जोस बटलर का है. फिलहाल ईसीबी ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर लिमिटेड फॉर्मेट के लिए कप्तान की घोषणा नहीं की है.
ब्रेंडन की तारीफ में भी मोईन ने पढ़े कसीदे
आखिर में मोईन अली (Moeen Ali) ने कहा,
"मैंने ब्रेंडन से बहुत बात की है. वह सर्दियों में कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं और निश्चित रूप से, मैं जैक लीच को अच्छा करते हुए देखना चाहता हूं. मैं नंबर 1 स्पिनर नहीं बनना चाहता और हम दो या तीन की बात नहीं कर रहे हैं. हम आने वाले तीन साल की बात कर रहे हैं. अगर उन्हें चोट लगी है या दौरे के लिए तीन या चार स्पिनरों की जरूरत पड़ी और उन्हें अभी भी लगता है कि मैं काफी अच्छा खेल रहा हूं, तो मुझे टीम में आने में बहुत खुशी होगी."