IPL 2024 से पहले RCB में हुई इस दिग्गज की एंट्री, विराट कोहली की ताकत कर देगा दोगुनी, जिताएगा पहली ट्रॉफी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024 से पहले RCB में हुई इस दिग्गज की एंट्री, विराट कोहली की ताकत कर देगा दोगुनी

RCB: आईपीएल 2023 में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौर (RCB)का निराश प्रदर्शन देखनो को मिला था. 16 साल से आरसीबी एक भी खिताब को अपने नाम करने में नाकाम साबित हुई. हालांकि उम्मीद थी कि फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में टीम शानदार खेल दिखाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फाफ ने भी दो साल से आरसीबी के लिए बतौर कप्तान खासा कमाल नहीं किया. वहीं अब आरसीबी के मैनेजमेंट ने आगामी सीज़न के लिए बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने अपने दल में एक घातक शख्स की एंट्री कराई है.

RCB की टीम में हुई एंट्री

Mo Bobat

रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौर (RCB)ने आगामी सीज़न के लिए अपने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है.  मैनेजमेंट ने मो बोबाट को आरीसीबी का नया डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है. बता दें कि बोबाद पिछले 12 साल से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से जुड़े हुए हैं. वहीं साल 2019 से वह ईसीबी के साथ बतौर प्रदर्शन निदेशक की भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि बोबाट की मौजूदगी में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया है. उनके प्रदर्शन निदेशक रहते हुए इंग्लैंड ने विश्व कप 2019 और 2022 टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था.

एंडी फ्लावर के साथ कर चुके हैं काम

Mo Bobat (1)

आपको बता दें कि आरसीबी (RCB)ने अपनी कोचिंग युनिट में बड़ा बदलाव किया था. मैनेजमेंट ने एंडी फ्लावर को आईपीएल 2023 के बाद अपनी टीम का मुख्य कोच बनाया था. एंडी फ्लावर और मो बोबाट इंग्लैंड के लिए एक साथ काम कर चुके हैं. दोनों की मौजूदगी में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया था. वहीं अब फ्लावर और बोबाट एक साथ मिलकर आरसीबी के 16 साल के सुखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे. आने वाले सीज़न में फैंस की निगाहें आरसीबी के प्रदर्शन पर टिकी होंगी.

आईपीएल 2023में आरसीबी का खराब प्रदर्शन

RCB

आईपीएल 2023 में आरसीबी का निराशजनक प्रदर्शन रहा था. टीम ने 14 मैच में केवल 7 मैच को अपने नाम किया था, जबकि 7 मैच में आरसीबी को हार नसीब हुई थी. आईपीएल 2023 में आरीसीबी का सफर अंक तालिका में नंबर 6 के साथ खत्म हुआ था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: कोई हुआ चोटिल, तो किसी की किस्मत ख़राब, यहाँ देखें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग-11

RCB IPL 2024