आईपीएल 2021 का 24वां मुकाबला मुंबई इंडियंस व राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में दो-दो मुकाबले जीते हैं। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज कर दोनों ही टीमें 2 अंक हासिल कर अंक तालिका में स्थिति को बेहतर करना चाहेंगी। तो आइए मैच से पहले आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी बता देते हैं।
लगातार दो मैच हारकर आ रही है MI
आईपीएल 2021 में अब तक MI ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें उसने सिर्फ दो ही मैच जीते हैं, बाकी के 3 मैचों में वह हार का सामना कर चुकी है। पिछले दो मैचों में पिछले साल की विजेता रही टीम को बैक टू बैक दो हार का सामना करना पड़ा था।
मुंबई की इस वक्त सबसे बड़ी समस्या है कि उनकी टीम के बल्लेबाज स्कोरबोर्ड पर बड़े स्कोर नहीं लगा पा रहे हैं। क्विंटन डी कॉक, हार्दिक, क्रुणाल, ईशान किशन सभी का बल्ला अब तक खामोश है। ऐसे में गेंदबाज अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बाद भी मैच नहीं पा रहे। अब राजस्थान के साथ खेले जाने वाले मैच में MI पूरी कोशिश करेगी कि टीम की बल्लेबाजी इकाई अच्छा प्रदर्शन कर जीत दर्ज कर सके।
राजस्थान रॉयल्स के लिए वापसी जरुरी
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अब तक आईपीएल में सिर्फ 2 ही जीत दर्ज की हैं और वह अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। पिछले मैच में राजस्थान की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी हार का स्वाद चखाया था।
ऐसे में राजस्थान दिल्ली के मैदान पर मुंबई के सामने मजबूती के साथ उतरेगी, क्योंकि पिछले मैच को जीतने के बाद कहीं ना कहीं टीम को सभी विभाग में मजबूती मिली होगी।
हैड टू हैड
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक आईपीएल में 23 मैच खेले हैं, जिसमें से 11 मैच मुंबई ने, तो 11 मैचों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है। वहीं एक मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुआ है। ऐसे में अब दोनों टीमों के पास इस मैच को जीतकर हैड टू हैड में बढ़त हासिल करने का बेहतरीन मौका है।
कैसा रहेगा पिच का हाल
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जिसके लिए दोनों ही टीमें काफी उत्साहित होंगी। इस मैदान पर अब तक आईपीएल 2021 का एक ही मैच खेला गया है। जिसमें देखा गया कि बल्ले पर गेंद अच्छी तरह आ रही थी और तेज गेंदबाज व स्पिनर्स दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया।
जिसका मतलब है कि पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहने वाली है। पिछला मैच इस मैदान पर चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला गया था। जिसमें हैदराबाद ने 171 रन बनाए थे और चेन्नई ने उसे आसानी से चेज कर लिया था। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।
कब, कहां देख सकते हैं मैच
आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में ही न्यूट्रल वेन्यूज पर आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वायरस की आई दूसरी लहर के चलते एक बार फिर टूर्नामेंट बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाएगा। मगर निराश होने की बात नहीं है क्योंकि आप लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए पूरे मैच का लुफ्त उठा सकते हैं।
मुंबई इंडियंस (MI)व राजस्थान रॉयल्स के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। ये मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरु होगा, जिसमें टॉस के लिए दोनों कप्तान 3 बजे मैदान पर आएंगे।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
आईपीएल 2021 का 24वां मुकाबला MI vs RR के बीच खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली में खेला जाने वाला है। ऐसे में गुरुवार को दिल्ली के मौसम की बात करें, तो आसमान पर हल्के बादल रहेंगे, मगर बारिश की कोई आशंका नहीं है। इसलिए आप मैच का पूरा लुफ्त उठा सकेंगे।
इसके अलावा गुरुवार के दिन दिल्ली का तापमान 26 से 41 डिग्री तक रहेगा। मैच दोपहर में खेला जाएगा, जिसके चलते खिलाड़ियों को तपती धूप से दो-चार होना पड़ेगा। वहीं नमी 14 प्रतिशत रहेगी और हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जयंत यादव, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
मुंबई इंडियंस: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, शिवम दुबे, राहुल तेवतिया, डेविड मिलर, रियान पराग, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान।