T20 विश्व कप 2024 के बाद बड़ा फैसला, BCCI ने सिलेक्टर को किया निलंबित, 15 हजार रन बनाने वाले को मिली कमान

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T20 World Cup 2024 के बाद बड़ा फैसला, BCCI ने सिलेक्टर को किया निलंबित, 15 हजार रन बनाने वाले को मिली कमान

टी-20 विश्व कप 2024 (T-20 World Cup 2024) में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हरा कर विश्व विजेता का ताज अपने सिर पर सजा लिया. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया. भारत ने अफ्रीका को 7 रनों से पराजित करते हुए 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया. हालांकि विश्व विजेता बनने के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है. बोर्ड अब 15 हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी को चयनकर्ता बनाने जा रही है.

T-20 World Cup 2024 के बाद बड़ा फैसला

  • विश्व विजेता बनने के बाद बीसीसीआई एक बड़ा फैसला करने जा रही है. दरअसल बोर्ड नोर्थ ज़ोन के मुख्य चयनकर्ता का चुनाव करने जा रही है.
  • नोर्थ ज़ोन का चयनकर्ता बनने के लिए दिल्ली के घरेलू खिलाड़ी मिथुन मन्हास (Mithun Manhas)का नाम सबसे आगे चल रहा है. वे नॉर्थ ज़ोन के मुख्य कोच बन सकते हैं.
  • विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद बीसीसीआई जल्द से जल्द इस पद को भरना चाहती है. मौजूदा वक्त में नॉर्थ ज़ोन के चयनकर्ता सलील अंकोला है. मन्हास के अलावा निखिल चोपड़ा, रीतिन्दर सिंह सोढ़ी, और अजय रात्रा भी नॉर्थ ज़ोन के मुख्य चयनकर्ता की रेस में शामिल हैं.

ऐसा रहा है करियर

  • मिथुन मन्हास को भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में खूब रन बनाए हैं. दिल्ली की ओर से खेलते हुए मन्हास ने 157 प्रथम श्रेणी मैच में 45.82 की शानदार औसत के साथ 9714 रनों को अपने नाम किया है.
  • वहीं लिस्ट A  के 130 मैच में उन्होंने 45.84 की औसत के साथ 4126 रन बनाए हैं. इसके अलावा 91 टी-20 मैच में मन्हास के बल्ले से 1170 रन निकले हैं.

अजीत अगकर करते हैं अगुवाई

  • 4 जुलाई 2023 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अजीत अगरकर को भारतीय टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया था.
  • फिलहाल सेलेक्शन कमेटी में शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ शामिल है. कमेटी की अगुवाई अजीत अगरकर करते हैं.

ये भी पढ़ें: पूरे 365 दिन बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में मौका देने को राजी हुए अजीत अगरकर

bcci team india Ajit Agarkar T-20 World Cup 2024 Mithun Manhas