WWC 2022: शानदार जीत के बाद Mithali Raj ने दक्षिण अफ्रीका को दी खुली चेतावनी, 27 मार्च को होगा सामना

author-image
Mohit Kumar
New Update
Mithali Raj Post INDW vs BANW Match

भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने बांगलादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद अपनी टीम की खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। भारतीय महिला टीम ने विश्वकप 2022 में आज यानी मंगलवार को बांग्लादेश को शानदार तरीके से हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है।

टीम इंडिया अबतक इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें उन्हें 3 मैचों में जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। भारत के लिए बांग्लादेश के विरुद्ध जीत हासिल करना बेहद जरूरी था और टीम इंडिया की सभी खिलाड़ियों ने 110 रनों से मात देकर ऐसा कर शानदार जीत अपनी झोली में डाली। इस जीत के बाद मिताली राज (Mithali Raj) बेहद खुश नजर आईं।

Mithali Raj ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद दिया बयान

INDW vs BANW

हेमिल्टन में खेले गए भारत बनाम बंगलादेश मुकाबले में भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शफाली वर्मा ने 74 रनों की साझेदारी करते हुए बांगलादेश को बैक फुट पर धकेल दिया था। इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आई यस्तिका भाटिया ने सबसे ज्यादा 50 रनों का योगदान दिया था।

जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 230 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश सिर्फ 119 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जिसका पूरा श्रेय स्नेह राणा की यादगार गेंदबाजी को दिया जाता है जिन्होंने 10 ओवर में 4 विकेट अपने नाम किए। इस जीत के बाद मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा

"हमने शुरुआती विकेट खोने के बाद अच्छी वापसी की और 230 रन का लक्ष्य खड़ा किया। यास्तिका की हाफ सेंचुरी के बाद ऋचा घोष, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर ने भी उपयोगी पारियां खेली। ऑलराउंडर टीम के लिए हमेशा उपयोगी होते हैं, जो गेंदबाजी भी कर सकें और जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन भी बनाए। सेलेक्टर्स भी इस बात को समझते हैं और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए हमें ऑलराउंडर्स मिले हैं।"

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच को लेकर बोली Mithali Raj

INDW vs BANW Match Report-India Women's Team Won by 110 runs

भारतीय महिला टीम को महिला विश्वकप 2022 के सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरना है। टीम इंडिया के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना भी बेहद जरूरी है, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर जमी हुई इंग्लैंड टीम लगातार भारत की सेमी फाइनल की राह में रोड़ा बनी हुई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अगले मैच को लेकर मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा

"हमारे स्पिनर काफी बेहतर हैं और इस पिच से उन्हें मदद भी मिली और उन्होंने जमकर इसका फायदा उठाया। हमारी टीम ने क्राइस्टचर्च में एक भी मुकाबला नहीं खेला है, जहां पर हमारा अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से है। इसलिए हमें हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।"

Mithali Raj latest news INDW vs BANW INDW vs BANW Match 2022