Mithali Raj: 'म्हारी छोरिया छोरों से कम हैं के!' यह डायलॉग हमारी महिला भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बिल्कुल परफैक्ट है। आजकल भारतीय महिला टीम किसी न किसी मैच में रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना महिला वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी बल्लेबाज बनी थी। अब उसके बाद हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। तो आइए जानते हैं राज (Mithali Raj) के रिकॉर्ड के बारे में इस आर्टिकल के जरिए.....
मिताली राज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में भारतीय टीम को मेजबान टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आज भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का 10वां मुकाबल खेला रहा है। इस मुकाबले में उतरते के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया है। वह इस मुकाबले में बतौर कप्तान महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी बन गई है।
मिताली राज (Mithali Raj) वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप का 24वां मुकाबला खेल रही हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम था जिन्होंने 23 वर्ल्ड कप मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। अब मिताली इस रिकॉर्ड में पहले नंबर पर आ गई है। मिताली ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क (23), अंग्रेज पूर्व क्रिकेटर सुसान गोटमैन (19), और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ट्रिश मैककेल्वे (15) को इस रिकॉर्ड में पछाड़ा है।
इस साल से की थी Mithali Raj ने कप्तानी करने की शुरुआत
मिताली राज (Mithali Raj) ने भारतीय टीम में कप्तानी करने की शुरुआत साल 2005 से की थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने 24 खेले हैं, जिसमे से उन्होंने भारत को 14 मैचों में जीत दिलाई है, वहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को 8 बार हार का सामना करना पड़ा है। बता दें, मिताली राज बतौर कप्तान दो वर्ल्ड कप फाइनल खेलने वाली इकलौती महिला खिलाड़ी हैं। भारत ने 2005 और 2017 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया था और दोनों बार कप्तान मिताली राज ही थी।