भारत-इंग्लैंड (IND W vs ENG W) के बीच रविवार को खेले गए पहले वनडे (ODI) मैच में 8 विकेट से टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जिसे लेकर कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने निराशा जाहिर की है. इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों में इरादों की कमी बताते हुए अगले मैच में टीम में बगलाव को लेकर संकेत दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने तीनो फॉर्मेट में ही बदलाव की बात कही है.
टीम की हार से बेहद निराश हैं भारतीय कप्तान
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 201 रन बनाए थे. इस पारी में सबसे ज्यादा रन (72) कप्तान बनाए थे. इसके बाद भी टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की ओर से टैमी ब्यूमोंट (नाबाद 87) और नताली साइवर (नाबाद 74) के बीच 119 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई, इस लक्ष्य को उन्होंने 2 विकेट के नुकसान पर महज 34.5 में ओवर में हासिल कर लिया था.
इस करारी हार के बाद कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने अपने बयान में साफ संकेत दिए हैं कि बुद्धवार को दूसरे मुकाबले के लिए टीम संयोजन में बदलाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि,
‘हमें तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हमारे शीर्ष क्रम की 5 बल्लेबाजों को टिककर खेलने की जरूरत है. गेंदबाज लाइन और लेंथ सटीक रख सकते थे. हमें अपने क्षेत्ररक्षण पर ध्यान देना होगा.’
झूलन की तारीफ करते हुए मिताली राज (Mithali Raj) ने बदलाव को लेकर कही बड़ी बात
इस सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने कई गेंदें खाली जाने दी. इंग्लैंड के पास अनुभवी गेंदबाज हैं जो जानते हैं कि किस लेंथ पर गेंदबाजी करनी है. हम अगले मैच में बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे. इसके साथ ही कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 30 जून को टॉन्टन में होने वाले दूसरे वनडे में टीम में बदलाव की तरफ इशारा किया. मिताली ने कहा कि,
‘हमारे तेज गेंदबाजों में सिर्फ झूलन ही प्रभावी रही. अगले मैच में हम एक स्पिनर को खिला सकते हैं. बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव कर सकते हैं.’
इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए जिन डॉट गेंदों को स्वीकार किया गया, उसके बारे में सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि, 'कुछ ऐसा जो हमें अगले गेम से संबोधित करना होगा'. इस मैच में 108 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाकर शीर्ष स्कोर करने वाली मिताली राज ने कहा कि
'उन्हें उम्मीद थी कि उनकी टीम के तेज गेंदबाज प्रभावी होंगे. लेकिन झूलन के अलावा कोई और कुछ खास नहीं कर सका'.
अपनी टीम की जीत से खुश हैं कप्तान हीथर नाइट
हालांकि, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट अपनी टीम के जीत से काफी खुश हैं और उन्होंने इसका श्रेय अपने तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों को दिया है. इस बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि,
‘कैथरीन (ब्रंट) और आन्या (श्रबसोले) ने नई गेंद से हमें अच्छी शुरुआत दिलाई. भारत घर पर धीमी विकेटों पर खेलता है इसलिए शार्ट पिच गेंदें खेलने में उन्हें काफी मुश्किलें होती हैं. कैथरीन और शेफाली की टक्कर देखने में मुझे बहुत मजा आता है. यह एक अच्छी विकेट थी. गेंदबाजों के लिए सीम मूवमेंट थी और बल्लेबाजी आसान थी.’
उन्होंने इस सिलसिले में आगे कहा कि,
‘टैमी न्यूजीलैंड के दौरे से अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए कमाल की बल्लेबाजी कर रही हैं. सोफी एक्लेस्टोन और सराह ग्लेन की युवा जोड़ी रन रोकते हुए विकेट झटकने में कामयाब हो रही हैं और हमें मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.’
ब्यूमोंट को उनकी शानदार पारी के लिए मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया.