आईसीसी ने वुमेन्स टीम की ताजा ODI रैंकिंग जारी की है। मंगलवार को जारी हुई इस रैंकिंग में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) नंबर-1 स्थान पर बरकरार हैं। इतना ही नहीं सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी टॉप-10 में शामिल हो गई हैं, क्योंकि वह ताजा रैंकिंग में 7वें स्थान पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट ने शीर्ष पांच में वापसी की है। पहले मिताली के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर काबिज रहीं लिजेल ली ताजा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गईं हैं।
Mithali Raj टॉप पर बरकरार
ICC द्वारा जारी ताजा आईसीसी ODI रैंकिंग में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज 762 रेटिंग अंकों के साथ (Mithali Raj) टॉप पर बरकरार हैं। पिछले दिनों इंग्लैंड दौरे पर मिताली ने 3 वनडे मैच खेले थे और तीनों ही मैचों में अर्धशतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ 21 सितंबर को खेले गए मुकाबले में भी 63 रन की पारी खेली।
पिछली रैंकिंग सूची में मिताली के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। असल में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो एकदिवसीय मैचों से बाहर रही, जिसके कारण उनका एक रेटिंग अंक घट गया। वहीं टॉप-10 में भारत की एक और खिलाड़ी यानि स्मृति मंधाना का नाम शामिल है। वह ताजा रैंकिंग में 7वें नंबर पर बरकरार हैं।
चौथे स्थान पर पहुंची झूलन गोस्वामी
ताजा ICC रैंकिंग में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार किया। वह नताली साइवर और लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर है। ताजा गेंदबाजी रैंकिंग पर गौर करें, तो अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं और स्पिन गेंदबाज पूनम यादव गेंदबाजों में नौवें स्थान पर बनी हुई हैं। भारत की दीप्ति शर्मा ऑलराउंडर खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।