मिताली राज ने महिला क्रिकेट में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली महिला क्रिकेटर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mithali Raj-Edwards

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने कर ली है. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा है. इंग्लिश टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने ये कारनामा किया है. 75 रन की जबरदस्त पारी खेलते हुए उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई.

भारतीय कप्तान ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

Mithali Raj

इसके साथ ही वो क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने आखिरी वनडे में नाबाद 75 रन की पारी खेलते हुए चार्लोट एडवर्ड्स (Charlotte Edwards) के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. एडवर्ड्स के नाम 10 हजार 273 रन थे. जिसे पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर भारतीय कप्तान ने कब्जा कर लिया है.

उनके नाम अब 10,337 रन हो चुके हैं. दरअसल तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम महज 47 ओवर में ही 219 रन बनाकर सिमट गई थी. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 46.3 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. इस दौरान मिताली राज (Mithali Raj) ने नाबाद 75 रन और स्मृति मंधाना ने 49 रन की शानदार पारी खेली थी.

तीसरा वनडे में टीम को दिलाई जबरदस्त जीत

publive-image

हालांकि वनडे सीरीज बचाने में तो भारतीय टीम नाकाम रही. लेकिन, 3-0 से सूपड़ा साफ होने से बचा लिया. इस पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा रन मिताली राज (Mithali Raj) के ही बल्ले से निकले. उन्होंने तीनों ही एकदिवसीय मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन, शुरू के दो मैच में वो टीम इंडिया को जिता नहीं सकी. जिसके चलते टीम सीरीज से हाथ धोनी पड़ा.

publive-image

75 रन की पारी में उनके बल्ले से 8 चौके निकले थे. जिसके दम पर वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर की उपलब्धि अपने नाम करने में सफल रहीं. इसके अलावा भी मिताली राज (Mithali Raj) कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. चंद दिन पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में उन्होंने अपने 22 साल पूरे किए हैं. ऐसे करने वाले पुरूष टीम से सचिन तेंदुलकर थे.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज