लेडी तेंदुलकर ने 24 साल के करियर में किए कई बड़े कारनामे, वर्ल्ड रिकॉर्ड पर भी है उनका राज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mithali Raj retires from all forms of cricket

भारतीय महिला टीम की स्टार प्लेयर Mithali Raj ने बुधवार आठ जून को ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अलविदा कह दिया है। मिताली राज (Mithali Raj) भारतीय महिला टीम का नाम सबसे सफल कप्तानों में शुमार है।

लेडी सचिन तेंदुलकर के नाम से मशहूर मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने क्रिकेट के सफल खिलाड़ियों की किताबों में अपना नाम सुनहरे शब्दों में दर्ज कर लिया है। मिताली की उपलब्धियां सदियों याद रखी जाएंगी।

Mithali Raj के नाम दर्ज है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Mithali Raj retires from all formats of the game

मिताली राज का यूं रिटायरमेंट लेना फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। ये खबर सुनकर फैंस को बहुत देख पहुंचा होगा और ऐसा हो भी क्यों न। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में ऐसे-ऐसे कारनामे किए हैं जिन्हें भूल पान किसी के लिए भी आसान नहीं है। मिताली राज ने भी सचिन तेंदुलकर की तरह बीस साल से ज्यादा समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला।

सचिन की तरह मिताली भी महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम की हुई हैं। मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,868 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की चारलोट एडवर्ड्स (10,273) का नाम है। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने अपने देश को वर्ल्ड कप जिताया है, लेकिन मिताली ऐसा करने में नाकाम रही हैं।

Mithali Raj रही हैं ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी

Mithali Raj

मिताली राज ने अपने वनडे डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाला शानदार कारनामा किया था। 1999 में जब टीनएज में उनका सामना आयरलैंड से हुआ था तब उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। इसी के साथ राज ऐसा करने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की चौथी खिलाड़ी बनी थीं। इसी मुकाबले में रेशमा गांधी ने भी डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था। बता दें कि मिताली टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाली एकमात्र भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।

ऐसा रहा है Mithali Raj का क्रिकेट करियर

Mithali Raj

मिताली राज का नाम सफल खिलाड़ियों और कप्तानों के लिस्ट में शुमार है। उन्होंने अपने देश के लिए कई कारनामे किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  मिताली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। उन्होंने 50 से ज्यादा की औसत से 7805 रन बनाए हैं।

उन्होंने 2364 रन टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में 43.68 के एवरेज से 699 रन बनाए हैं। मिताली राज भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड, पदमश्री अवॉर्ड और खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है। गौरतलब है कि मिताली को क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए देखना फैंस कोकाफी मिस करने वाला है।

mithali raj Mithali Raj latest news Mithali Raj News