बॉर्डर-गावस्कर के बाद रोहित-विराट-जडेजा-अश्विन नहीं ये 4 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)का दूसरा मैच चल रहा है। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। पहला डब्लूटीसी  फाइनल में पहुंचना,

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Mitchell Starc , Steve Smith,  Cheteshwar Pujara , Ajinkya Rahane ,  Border Gavaskar Trophy

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच चल रहा है। यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। पहला डब्लूटीसी  फाइनल में पहुंचना, जबकि दूसरा यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज होने जा रही है। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और अश्विन ही नहीं बल्कि कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं। खास तौर पर चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इस सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे। अब आइए जानते हैं कि ये चार खिलाड़ी कौन हैं

Border Gavaskar Trophy के बाद ये 4 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

मिशेल स्टार्क

Tagenarine Chanderpaul - Mitchell Starc

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने इस साल आईपीएल के आयोजन के बाद इसकी घोषणा की थी। वे कुछ समय बाद क्रिकेट के एक फॉर्मेट को छोड़ देंगे।

 इस बात की पूरी संभावना है कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। उनके टेस्ट करियर पर नजर डालें तो स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 91 टेस्ट मैचों की 173 पारियों में 367 विकेट लिए हैं। मिशेल स्टार्क ने इस दौरान 15 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल दर्ज किए हैं।

स्टीव स्मिथ

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस भारतीय खिलाड़ी से खौफ खाए Steve Smith, ऐसे की तारीफ कांप जाएगा ऑस्ट्रेलिया

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)  के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इसकी वजह उनकी खराब फॉर्म है। वह लंबे समय से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें बाहर किया जा सकता है।

मालूम हो कि स्मिथ को पहले ही टी20 क्रिकेट से बाहर किया जा चुका है। अब खराब फॉर्म के चलते उन्हें टेस्ट से भी बाहर किया जा सकता है। स्मिथ ने इस साल पांच टेस्ट मैच खेले हैं और 30.42 की औसत से सिर्फ 213 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 91 रन रहा है। स्मिथ ने भारत के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। 

चेतेश्वर पुजारा 

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy)  के बाद संन्यास ले सकते हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया इस समय युवा खिलाड़ियों पर निवेश कर रही है। वे युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में पुजारा को भविष्य में भारत के लिए मौके मिलना मुश्किल है। यही वजह है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक हैं।

अजिंक्य रहाणे

  Cheteshwar Pujara , Ajinkya Rahane , KL Rahul , Virat Kohli'

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी चेतेश्वर पुजारा  के बाद  पुजारा ही नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे भी संन्यास ले लेंगे। मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे भी लंबे समय से टीम से दूर हैं। उनकी जगह टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है, जिसके चलते उनकी वापसी मुश्किल लग रही है। यही वजह है कि उनके संन्यास लेने की संभावना काफी ज्यादा है। अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 85 मैचों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक भी लगाए हैं।

.
ये भी पढ़िए: KKR ने जिसे कौड़ियों के भाव खरीदा, उसने बल्ले से 13 गेंदों पर ठोक डाले 60 रन, शाहरुख खान कप्तानी देने को हुए मजबूर

 

Border-Gavaskar trophy ajinkya rahane mitchell starc cheteshwar pujara steve smith